BCCI in the proposal of 3 Retention & 1 RTM rule for IPL 2025 Mega Auction

IPL 2025: हाल में इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां संस्करण समाप्त हुआ है। पिछले सीजन की तुलना में ये सीजन भी काफी सफल रहा, जहां फैंस को एक से बढ़कर एक धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले। साथ ही बीसीसीआई (BCCI) को भी ब्रॉडकास्टर आदि के द्वारा तगड़ी कमाई हुई होगी।

आईपीएल 2025 (IPL 2025) और भी अधिक खास रहने वाला है। दरअसल अगले सीजन से पूर्व मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। इसमें बहुत सारे धुरंधर खिलाड़ियों की नीलामी होगी। साथ ही टीमें कितने प्लेयर्स को रिटेन कर पाएगी, इसका भी खुलासा हो गया है। आइए विस्तार से ये नियम जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

IPL 2025 में इतने खिलाड़ी रिटेन कर पाएगी टीमें

IPL 2025
IPL 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले मेगा ऑक्शन होना है। उसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल अगले साल खिलाड़ियों की नीलामी से पहले सभी टीमें अपने तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएगी। इसमें दो भारतीय व एक विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।

इसके अलावा वह अपनी टीम के एक खिलाड़ी को राइट टू मैच नियम के तहत अपने खेमे का सदस्य बना सकते हैं। ये प्लेयर भारतीय या विदेशी कोई भी हो सकता है। न्यूज-18 के हवाले से यह खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ये नियम लाने वाली है। हालांकि अभी तक कोई अधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं मिली है।

यहां देखें ट्वीट:

BCCI के सामने टीमों ने रखी थी ये पेशकश

आईपीएल 2024 के दौरान अगले सीजन को लेकर होने वाले मेगा ऑक्शन की भी काफी चर्चाएं हो रही थी। बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी से इसको लेकर चर्चा की थी। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आई थी कि कुछ बड़ी फ्रेंचाइजी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सामने सिफारिश की, कि उन्हें 8 खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाज़त दी जाए।

Advertisment
Advertisment

इसको लेकर बीते 16 अप्रैल को एक अनौपचारिक बैठक का भी आयोजन किया जाना था, जोकि बाद में रद्द हो गया था। अब यह बैठक दुबारा शेड्युल किया जाएगा। बीसीसीआई ने इस बैठक में सभी फ्रेंचाइजी के मालिकों को आमंत्रित किया था।

पिछला नियम कुछ इस प्रकार का था

इससे पहले साल 2022 में मेगा ऑक्शन आयोजित किया गया था। इसमें प्रत्येक फ्रेंचाइजी को 90 करोड़ पर्स वैल्यू दिया गया था। इसके अलावा वह अपनी टीम के 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकते थे। इसमें एक विदेशी खिलाड़ी और तीन भारतीय खिलाड़ी मौजूद होंगे। कुछ बड़ी फ्रेंचाइजी मालिक इसमें बदलाव की मांग कर रहे थे।

 

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से पहले 37 साल के दिग्गज ओपनर ने तीनों फॉर्मेट से किया संन्यास का ऐलान, बोला ‘मैं चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेलूँगा….’