BCCI : टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप शुरू होने से दो हफ्ते पहले वनडे सीरीज खेल रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले मुक़ाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी थी. आज इंदौर में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में दूसरा वनडे मुक़ाबला खेला जा रहा है.
इस मुक़ाबले से पहले BCCI ने कुछ ऐसा किया जिसके बारे में जब क्रिकेट फैन्स को पता चला तो क्रिकेट फैन्स सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर BCCI को काफी ट्रोल करते हुए नज़र आ रही है और काफी लोग BCCI के इस कदम को बिहार राज्य की बेइज्जती से भी जोड़ रहे है.
मुकेश कुमार को शामिल किया लेकिन नहीं दिया प्लेइंग 11 में मौका
टीम मैनेजमेंट ने इंदौर में हो रहे दूसरे वनडे मुक़ाबले से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को स्क्वाड से रिलीज़ कर दिया. जिसके बाद BCCI ने रिप्लेसमेंट के तौर पर मुकेश कुमार को टीम के साथ जोड़ा लेकिन इंदौर में हो रहे दूसरे वनडे मुक़ाबले के लिए उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया.
टीम मैनेजमेंट ने इस मुक़ाबले में जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया है. इस मुक़ाबले में टीम इंडिया ने तेज गेंदबाज़ के रूप में प्लेइंग 11 के अंदर शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद शमी को शामिल किया है.
मुकेश कुमार को नहीं मिली है वर्ल्ड कप टीम में जगह
बिहार के गोपालगंज में जन्मे मुकेश कुमार ने अपना घरेलू क्रिकेट बंगाल से खेला है. उन्होंने इस साल हुए वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में डेब्यू किया है. टीम मैनेजमेंट ने मुकेश कुमार को वर्ल्ड कप 2023 के टीम इंडिया के स्क्वाड में नहीं चुना है. मुकेश कुमार को इस महीने चीन हो रहे एशियाई गेम्स के लिए टीम इंडिया में चुना गया है और इस टूर्नामेंट टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ी के डिपार्टमेंट को लीड करते हुए नज़र आएंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मुक़ाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11
शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा