BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूज़ीलैंड टीम (New Zealand Team) के साथ अक्टूबर के महीने में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है। और उन्हीं तैयारियों के तहत बोर्ड ने किवी टीम के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम का चयन भी कर लिया है।
मैनेजमेन्ट ने न्यूज़ीलैंड (Newzealand) सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की जिस 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है। वो चाह कर भी कभी न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम को मात नहीं दे सकेगी। तो आइए जानते हैं कि आखिर बीसीसीआई (BCCI) ने न्यूजीलैंड सीरीज के लिए कैसी टीम का चयन किया है।
जसप्रीत बुमराह हो सकते है टीम इंडिया के कप्तान
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में टीम के लिए उप-कप्तानी का पद सँभालने वाले युवा तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को सिलेक्शन कमेटी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में कप्तानी करने का मौका दे सकते है. जसप्रीत बुमराह के कप्तानी अनुभव की बात करें तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अब तक केवल 1 मुक़ाबले में कप्तानी की है और उस मुक़ाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.
ऐसे में जसप्रीत बुमराह अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए कप्तानी करते है तो वो एक कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में जीत का खाता खोलना चाहेंगे.
कई युवा भारतीय खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू करने का मौका
बीसीसीआई (BCCI) की सिलेक्शन कमेटी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए टीम स्क्वाड में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई युवा भारतीय खिलाड़ियों को मौका दे सकते है, जिसमे खास तौर पर साई सुदर्शन, सौरभ कुमार, देवदत्त पडीक्कल, वयस्क विजय कुमार, मोहम्मद कैफ समेत कई भारतीय युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते है.
इन भारतीय युवा खिलाड़ियों को टीम स्क्वाड में मौका देने से टीम इंडिया का टेस्ट स्क्वाड कमजोर नज़र आ सकता है. जिसके चलते टीम इंडिया को न्यूजीलैंड (Newzealand) के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ सकता है.
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम स्क्वाड
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, सौरभ कुमार, देवदत्त पडीक्कल, वयस्क विजय कुमार, मोहम्मद कैफ, रजत पाटीदार, सरफ़राज़ खान, शम्स मुलानी, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रिंकू सिंह, रिंकू सिंह और अभिमन्यु ईश्वरन