BCCI

BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम के अगले हेड कोच को लेकर अभी भी संशय बरकरार है। आईपीएल 2024 के समय से यह चर्चाएं होती आ रही हैं कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का इस पद पर नियुक्त किया जाना तय है। हालांकि इन खबरों में पूरी सच्चाई नहीं है। दरअसल बीसीसीआई (BCCI) ने बीते दिन गंभीर के अलावा एक और दिग्गज का इंटरव्यू लिया।

ये पूर्व भारतीय क्रिकेटर पहले भी टीम इंडिया (Team India) की कोचिंग कर चुके हैं। साथ ही उनके पास अच्छा खासा अनुभव मौजूद है। ऐसे में गौती का मुख्य कोच बनना अब मुश्किल नजर आ रहा है।

Advertisment
Advertisment

BCCI इन्हें बनाएगी भारत का अगला हेड कोच

BCCI

बीसीसीआई (BCCI) के सामने इस समय भारतीय टीम के हेड कोच के लिए दो विकल्प मौजूद है। इसमें पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम आगे है। हालांकि उनके अलावा जो दूसरे शख्स हैं, उनका नाम वूरकेरी रमन (WV Raman) है। तमिलनाडु में जन्मे इस दिग्गज ने भारत की ओर से 11 टेस्ट और 27 वनडे खेले हैं।

वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 132 प्रथम श्रेणी मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम करीब 8 हजार रन दर्ज हैं। जहां एक तरफ गंभीर केवल लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के मेंटर रह चुके हैं, वूरकेरी रमन के पास कोचिंग का अपार अनुभव मौजूद है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु और बंगाल की कोचिंग करने के अलावा, आईपीएल में पंजाब किंग्स, केकेआर का भी मार्गदर्शन किया है।

टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाया था

वूरकेरी रमन (WV Raman) भारतीय टीम में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। दरअसल उन्होंने साल 2018 से लेकर 2021 तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मार्गदर्शन किया था। रमेश पॉवार के बाद रमन के हाथों में यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। वह बीसीसीआई (BCCI) के इस फैसले पर खड़े उतरे। 2020 टी20 विश्व कप के दौरान वूरकेरी रमन ने इस टीम को फाइनल तक पहुंचाया था।

Advertisment
Advertisment

इंटरव्यू में पूछे गए थे ये तीन सवाल

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की भारतीय टीम से छुट्टी होने वाली है। बीसीसीआई (BCCI) अब एक नए हेड कोच की तलाश कर रही है। बीते 18 जून को इसके लिए दो आवेदक गौतम गंभीर और वूरकेरी रमन का इंटरव्यू हुआ था। इस दौरान उनसे तीन सवाल पूछे गए थे।

पहला सवाल था, “किसी भी टीम के कोचिंग स्टाफ को लेकर आप क्या सोचते हैं?”, दूसरा सवाल था, “बल्लेबाजी और गेंदबाजी डिपार्टमेंट में उम्रदराज खिलाड़ियों के साथ आप कैसे समन्वय बिठाएंगे।”, तीसरा सवाल था, “भारत के आईसीसी टूर्नामेंट न जीत पाने का क्या कारण है?”..

 

यह भी पढ़ें: ‘6,6,6,4,4,4,4,4…,’ IND vs AFG मैच से पहले खूब गरजा मुंबई इंडियंस के कप्तान का बल्ला, मात्र इतने गेंदों में शतक जड़ सजदे में झुकाई दुनिया