BCCI itself has now told why Hardik Pandya does not play Ranji Trophy matches.

Hardik Pandya : टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मौजूदा समय में अपनी एंकल इंजरी से रिकवर होकर आईपीएल 2024 के लिए अपनी तैयारी कर रहे है. इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) के सीनियर पद में मौजूद अधिकारी ने बयान दिया है कि जो भारतीय खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में अपनी घरेलू टीम की तरफ से 2 और 3 मुक़ाबले नहीं खेलेंगे उन्हें आईपीएल में भाग नहीं लेने दिया जाएगा.

ऐसे में जब बीसीसीआई (BCCI) से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के रणजी ट्रॉफी में न खेलने को लेकर सवाल किया गया तो बीसीसीआई ने इसका बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया.

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पांड्या के रणजी न खेलने पर BCCI ने खुद दिया ज़वाब

Hardik Pandya

बीसीसीआई (BCCI) के उच्च पद पर मौजूद अधिकारी से टाइम्स ऑफ़ इंडिया के पत्रकार ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के रणजी ट्रॉफी में भाग न लेने पर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि

“हम हार्दिक पंड्या के मामले को समझ सकते हैं क्योंकि उनका शरीर लाल गेंद वाले क्रिकेट की कठोरता नहीं झेल सकता। वह टेस्ट क्रिकेट का कार्यभार नहीं झेल सकते और टीम इंडिया को आईसीसी आयोजनों के लिए उनके फिट होने की जरूरत है”

बीसीसीआई (BCCI) के इस अधिकारी के बयान दे यह साफ़ जाहिर होता है कि उन्होंने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अब केवल वाइट बॉल क्रिकेट खेलने की अनुमति दे दी है.

Advertisment
Advertisment

साल 2018 में हार्दिक ने खेला था आखिरी बार रेड बॉल क्रिकेट

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने घरेलू क्रिकेट में अपना आखिरी रेड बॉल क्रिकेट का मुक़ाबला साल 2018 में मुंबई के खिलाफ खेला था. हार्दिक पांड्या ने इस रणजी मुक़ाबले में 7 विकेट हासिल किए थे. हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए भी साल 2018 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. साल 2018 में अपना आखिरी मुक़ाबला खेलने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बीते 6 वर्ष से कोई रेड कॉल क्रिकेट का कोई मुक़ाबला नहीं खेला है.

टेस्ट क्रिकेट में बेहद ही साधारण है हार्दिक पांड्या के आंकड़े

Hardik Pandya

30 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 11 मुक़ाबले खेले है. इन 11 टेस्ट मैचों में 31.29 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 532 रन बनाए है. इन 11 टेस्ट मैचों में हार्दिक पांड्या ने गेंदबाज़ी में कोई कमाल का प्रदर्शन नहीं किया है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इन 11 मुक़ाबलों में 17 विकेट हासिल किए है. ऐसे में देखा जाए तो हार्दिक पांड्या के टेस्ट क्रिकेट के आंकड़े भी कुछ खास नहीं है.

यह भी पढ़ेंः देवदत्त पाडिक्कल नहीं बल्कि ये युवा बल्लेबाज था केएल राहुल को रिप्लेस करने का हकदार, गरीब होने के कारण नहीं मिला मौका