BCCI made a big announcement, made this veteran the head coach of Team India till 2025 Champions Trophy.

BCCI : टीम इंडिया मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका दौरे पर आज (10 दिसंबर) टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में डरबन के मैदान पर खेलेगी. वहीं दूसरी तरफ भारत में बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयां दिया है. बोर्ड के सेक्रेट्री जय शाह ने हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के कप्तान को लेकर बड़ा बयान देते हुए इस खिलाड़ी को टीम के हेड कोच के रूप में नियुक्त करने की बात की है.

चैंपियंस ट्रॉफी में राहुल द्रविड़ ही होंगे टीम के कोच

Rahul Dravid

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई (BCCI) के सेक्रेट्री जय शाह ने राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल पर बात करते हुए मीडिया में कहा कि

“हमारे पास समय नहीं था. हमने उनसे मुलाकात की और परस्पर सहमति व्यक्त की कि वह जारी रख सकते हैं। एक बार जब राहुल द्रविड़ दक्षिण अफ्रीका से लौट आएंगे, तो हम उनके साथ बैठेंगे और उनके कार्यकाल पर फैसला करेंगे।”

जय शाह के द्वारा मीडिया में दिए गए बयान से यह जाहिर हो रहा है कि बीसीसीआई चाहती है कि राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भी टीम इंडिया के लिए हेड कोच की भूमिका निभाए. ऐसे में अगर साउथ अफ्रीका दौरे पर से लौटने के बाद राहुल द्रविड़ अपनी सहमति दे देते है तो बोर्ड उनके कोचिंग कार्यकाल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक बढ़ा सकती है.

साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम के साथ है राहुल द्रविड़

Rahul Dravid

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप 2023 के टूर्नामेंट समाप्त होने के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल समाप्त हो गया था. जिसके चलते वर्ल्ड कप 2023 के चंद दिनों बाद शुरू हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी लक्मण निभाते हुए नज़र आ रहे थे लेकिन 1 दिसंबर को हुए बीसीसीआई और राहुल द्रविड़ की मीटिंग के बाद द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल को मौजूदा समय में टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया था.

जिसके चलते मौजूदा समय में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर मौजूद है. बीसीसीआई के सेक्रेट्री जय शाह के मीडिया में दिए गए इंटरव्यू से तो ऐसा जाहिर होता है कि राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भी टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में अपनी सेवा देते हुए नज़र आ सकते है.

इसे भी पढ़ें – VIDEO: अफ्रीका सीरीज के बीच आई बड़ी खुशखबरी, पृथ्वी शॉ की होने जा रही टीम में वापसी