BCCI

BCCI: टीम इंडिया के हालिया दौरे की बात करें तो यह टीम जुलाई में श्रीलंका दौरे पर गई हुई थी। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी। टी20 सीरीज में भारत ने पूरे दबदबे के साथ 3-0 से श्रृंखला अपने नाम कर लिया था। वहीं एकदिवसीय सीरीज में इस टीम का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा।

इसका नतीजा ये रहा कि भारतीय टीम को 2-0 से श्रीलंकाई टीम के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा। अब इस टीम का सामना बांग्लादेश के साथ होगा। इस घरेलू सीरीज में वह दो टेस्ट और तीन टी20 मुकाबले खेलेगी। हालांकि इससे पहले बीसीसीआई (BCCI) द्वारा चयन समिति में बड़ा बदलाव किया गया है। इसके तहत एक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर को सेलेक्शन कमेटी में शामिल किया है। आइए विस्तार से जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

BCCI ने इस दिग्गज को बनाया चयन समिति का हिस्सा

Ajay Ratra

पिछले कुछ समय से ऐसी चर्चाएं हो रही थी कि बीसीसीआई (BCCI) चयन समिति में बड़ा बदलाव करने वाला है। इसके तहत अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अजय रात्रा (Ajay Ratra) को पांच सदस्यीय मेंस सेलेक्शन कमेटी में शामिल किया है। वह सलील अंकोला (Salil Ankola) को रिप्लेस करने वाले हैं। दरअसल बोर्ड ने ऐसा क्षेत्रीय संतुलन को बरकरार रखने के लिए किया है।

कमेटी में पिछले साल अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की नियुक्ति की गई थी। उनके अलावा अंकोला भी वेस्ट जोन का प्रतिनिधित्व करते थे। रात्रा कमेटी में नॉर्थ जोन का का प्रतिनिधित्व करेंगे। बता दें कि ये पूर्व भारतीय क्रिकेटर टीम इंडिया में कोचिंग के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पिछले साल के अंत में जब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर गई थी, तब अजय रात्रा कोचिंग टीम का हिस्सा थे।

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा रहा उनका क्रिकेट करियर

अजय रात्रा (Ajay Ratra) भारत की ओर से 6 टेस्ट और 12 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने साल 2002 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। इस विकेटकीपर बल्लेबाज के नाम टेस्ट में 163 रन के अलावा 11 कैच और 2 स्टंप मौजूद हैं। वहीं 50 ओवर फॉर्मैट में उन्होंने 90 रन बनाने के अलावा 11 कैच और 5 स्टंपिंग किए हैं। उनका फर्स्ट क्लास करियर काफी बेहतरीन रहा। हरियाणा की ओर से खेलते हुए रात्रा ने 99 मैचों में 8 शतक और 17 अर्धशतक की मदद से 4029 रन बनाए हैं।

 

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 15 सदस्यीय दल में 8 ऑलराउंडर्स और 4 विकेटकीपर शामिल