Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को सुनाया तुगलकी फरमान, 3 को छोड़ सभी को भेजा रणजी खेलने

BCCI
BCCI

BCCI अपने सभी खिलाड़ियों का विशेष ध्यान रखती है और यह कोशिश करती है कि, खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। खिलाड़ियों की भी यह कोशिश रहती है कि, उनके बर्ताव से BCCI को भी किसी प्रकार की समस्या न हो। लेकिन अब BCCI ने एक ऐसा फरमान जारी किया है जिसे सुनकर सभी खिलाड़ी हैरान हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, BCCI ने अपने सभी खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट में भाग लेने के लिए कहा है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, कई खिलाड़ियों को मैनेजमेंट की तरफ से रियायत भी दी गई है।

BCCI ने दिया खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का आदेश

Rohit Sharma, Virat Kohli and Jasprit Bumrah
Rohit Sharma, Virat Kohli and Jasprit Bumrah

पिछले कुछ समय से जैसे -जैसे IPL का विकास हुआ है वैसे ही खिलाड़ियों रुचि डोमेस्टिक क्रिकेट के प्रति कुछ कम देखी गई है और इसी वजह से डोमेस्टिक क्रिकेट का डाउनफाल भी शुरू हो गया है। इसी वजह से BCCI की मैनेजमेंट ने डोमेस्टिक क्रिकेट को पुनर्जीवित करने का निर्णय किया है। सुनने में आ रहा है कि, मैनेजमेंट ने अपने सभी खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट में भाग लेने के लिए बोला है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, जो भी खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में भाग नहीं लेगा उसे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

बड़े खिलाड़ी नहीं ले रहे थे हिस्सा

टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ी पिछले कुछ सालों से डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले रहे थे, ये खिलाड़ी जब राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं होते हैं उस वक़्त ये खिलाड़ी अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे होते हैं। कई खिलाड़ी को ऐसे हैं जो सिर्फ और सिर्फ आईपीएल को महत्व देते हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट को पूरी तरह से नजर अंदाज किये हुए हैं। इन्हीं खिलाड़ियों की मनमानी पर नकेल कसने के लिए ही बीसीसीआई ने इस नियम को तत्काल प्रभाव से लागू किया है।

इन 3 खिलाड़ियों को दी BCCI ने छूट

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है कि, मैनेजमेंट ने नए नियमों के दायरे से टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों को बाहर किया है। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस नियम के दायरे से बाहर रखा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन खिलाड़ियों का अगर डोमेस्टिक क्रिकेट में भाग लेने का मन होगा तो ये लेंगे वर्ना इन्हें आराम दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – इस IPL टीम के साथ ट्रेड होंगे ऋषभ पंत, टीम की मालकिन से ले रहे इतने करोड़ की मोटी रकम 

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!