BCCI: पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में कई युवा प्लेयर्स ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है। इनमें से कुछ की किस्मत ऐसी चमकी कि वह सीधा भारतीय टीम में चुन लिए गए। वहीं कुछ नाम ऐसे हैं, जो जल्द अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतनिधित्व करते हुए नजर आएंगे।
हालांकि ये सब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के प्रयासों से ही हो पाया है। उसी कड़ी में अब बीसीसीआई एक खास ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन कराने वाली है। इसके लिए उन्होंने कुछ अनुभवी खिलाड़ियों समेत कई सारे युवाओं को इसमें भेजने के लिए चुना है। आइए विस्तार से उनके बारे में जान लेते हैं।
BCCI ने इन आईपीएल स्टार को दिया सुनहरा मौका

आईपीएल 2024 में कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया। इनमें राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग, केकेआर के हर्षित राणा, लखनऊ सुपर जायंट्स के मयंक यादव सहित और भी कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल थे। इनके लिए बीसीसीआई (BCCI) एक सुनहरा अवसर लेकर आई है।
दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द बेंगलुरु में स्थिति नेशनल क्रिकेट अकादमी यानि एनसीए (NCS) में एक “हाई परफॉर्मेंस” कार्यक्रम आयोजित करने वाली है। इसका नेतृत्व पूर्व भारतीय क्रिकेटर और एनसीए के चेयरमैन वीवीएस लक्ष्मण करने वाले हैं। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए 30 से भी अधिक खिलाड़ियों को चुना गया है।
श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को किया शामिल
कुछ ही महीनों पहले बीसीसीआई (BCCI) ने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी किए थे। दो खिलाड़ियों- श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को किसी भी ग्रेड में नहीं रखा गया। दरअसल इन्हें BCCI द्वारा रणजी ट्रॉफी 2024 में हिस्सा लेने के लिए निर्देश जारी किए थे। हालांकि दोनों ने इसका पालन नहीं किया। इससे नाराज होकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ये कठोर कदम उठाया।
अब इन दोनों को भारतीय टीम में वापसी करने का एक और मौका दिया जा रहा है। दरअसल एनसीए हाई परफॉर्मेंस प्रोग्राम के लिए चुने गए 30 खिलाड़ियों में इन दोनों का भी नाम शामिल है। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में धूम मचाने वाले युवा बल्लेबाज और सरफराज खान के भाई मुशीर खान को भी इसका हिस्सा बनाया गया है।
NCA हाई परफॉर्मेंस प्रोग्राम के लिए BCCI द्वारा चुने गए खिलाड़ी
श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, मुशीर खान, मयंक यादव, उमरान मलिक, आवेश खान, कुलदीप सेन, हर्षित राणा, खलील अहमद, आशुतोष सिंह, तुषार देशपांडे, रियान पराग, साईं सुदर्शन, साई किशोर, देवदत्त पडिक्कल, पृथ्वी शॉ, तुषार कोटियन, शम्स मुलानी।