Posted inक्रिकेट, क्रिकेट न्यूज़

‘उसे मैंने इसलिए नहीं…’ BCCI अध्यक्ष का बड़ा खुलासा, बताया क्यों अभिषेक-ऋतुराज को टी20 विश्व कप में नहीं खिलाया

BCCI President revealed why Abhishek sharma-Ruturaj didn't get chance in T20 World Cup

T20 World Cup: जबतक आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ था, तबतक सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। दरअसल फैंस अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल करने की मांग कर रहे थे।

वहीं बीते दिन जब बीसीसीआई (BCCI) ने आगामी विश्व कप (T20 World Cup) के लिए टीम घोषित कर दी थी, तब तमाम अटकलों पर विराम लग गया। हालांकि 15 खिलाड़ियों में कुछ ऐसे नाम गायब थे, जिन्होंने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कमाल का प्रदर्शन किया था। बीते दिन बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह ने उन्हें न चुनने के पीछे का कारण बताया।

BCCI अध्यक्ष का टी20 विश्व कप की टीम पर बड़ा बयान

BCCI
BCCI

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में कुछ खिलाड़ियों के चयन न होने पर बीसीसीआई और सेलेक्टर्स की काफी आलोचना हुई थी। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कुछ ऐसे नाम हैं, जिनका आईपीएल 2024 (IPL 2024) काफी शानदार गुजरा है।

हालांकि टीम मैनेजमेंट ने उनके स्थान पर अन्य खिलाड़ियों को शामिल कर लिया। अब इसपर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि आखिरी क्यों इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अच्छी परफॉर्मेंस के बावजूद तरजीह नहीं दी गई। दरअसल जय शाह (Jay Shah) ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया,

“चयनकर्ता केवल आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर चयन नहीं कर सकते, क्योंकि विदेशी अनुभव भी आवश्यक है।”

आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में कुछ भारतीय युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित कर रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इस साल 12 मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 36.45 की औसत से 401 रन ठोके हैं। इसमें उनका स्ट्राइक रेट अधिक ध्यान देने वाला है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ये रन 205.64 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।

वहीं सीएसके के नए नवेले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की अगर बात करें तो दाएं हाथ के इस बैटर ने 13 मैचों में 58.30 की औसत और 141.50 के स्ट्राइक रेट से 583 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 4 अर्धशतक और एक शतक ठोके हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में ऋतुराज विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। हालांकि इसके बावजूद भारत के चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: सारा से ब्रेकअप के बाद अपने बेस्ट फ्रेंड की बहन को डेट कर रहे शुभमन गिल, इस खूबसूरत लड़की के साथ वीडियो हुआ वायरल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!