KL Rahul

KL Rahul: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ये 32 वर्षीय क्रिकेटर चोटिल होकर श्रृंखला से बाहर हो गए थे। तभी से केएल (KL Rahul) राष्ट्रीय टीम में वापसी की राहें तलाश रहे हैं।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी इस सीनियर खिलाड़ी को इग्नोर कर दिया। वहीं अब बीसीसीआई ने अपनी गलती सुधारने का फैसला किया है। दरअसल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका दौरे पर KL Rahul करेंगे भारत की कप्तानी

KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) जल्द भारतीय टीम में वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल सोशल मीडिया के हवाले से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। स्पोर्ट्स तक के अनुसार भारतीय टीम मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान सौंप सकता है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में केएल ने टीम इंडिया (Team India) के लिए दो मैचों में कप्तानी की थी।

अगले महीने 2 अगस्त 2024 से इसकी शुरुआत होने वाली है। पहला वनडे 2 अगस्त को, दूसरा वनडे 4 अगस्त को व तीसरा वनडे 7 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। फिलहाल इन मुकाबलों के वेन्यू की घोषणा नहीं की गई है। बीसीसीआई (BCCI) जल्द ही ये बड़ा ऐलान कर सकती है।

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किए गए नजरअंदाज

हाल ही में अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा था। इस बड़े टूर्नामेंट में भारतीय चयनकर्ताओं ने केएल राहुल (KL Rahul) को मौका नहीं दिया था। बता दें कि वह इससे पहले 2021 और 2022 टी20 विश्व कप में भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा थे। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया की ओर से कई मुकाबले भी खेले थे।

आईपीएल 2024 में दाएं हाथ के बल्लेबाज के प्रदर्शन पर नजर डाल लें तो उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पारी की शुरुआत करते हुए कुल 14 मुकाबले खेले। इसमें केएल ने 37.14 की औसत के साथ 520 रन ठोके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.13 का रहा। पिछले सीजन में 32 वर्षीय खिलाड़ी के बल्ले से 4 अर्धशतकीय पारियां आई थी। इसके अलावा उनका सर्वोच्च स्कोर 82 का रहा था।

 

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: जहीर-नेहरा नहीं पाकिस्तान का सबसे बड़ा दुश्मन बना टीम इंडिया का नया बॉलिंग कोच, BCCI ने अचानक दी फैंस को खुशखबरी