Gautam Gambhir

Guatam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कार्यकाल में अब कुछ दिन ही बचे हैं। टी20 विश्व कप 2024 के समापन के साथ के ही टीम इंडिया के साथ उनका बतौर हेड कोच के रूप में कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया के लिए बीसीसीआई (BCCI) पिछले कुछ दिनों से हेड कोच (Head Coach) की तलाश कर रही है। एक समय टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और केकेआर के मेंटोर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हेड कोच बनाने की बात चल रही थी। वहीं, क्रिकेट के गलियारों में ऐसी चर्चा थी कि गंभीर के नाम की घोषणा बाकी है। हालांकि, ऐसा नहीं है और बीसीसीआई की नजर एक नये विदेशी खिलाड़ी पर है।

Guatam Gambhir नहीं Mahela Jayawardene बन सकते हैं हेड कोच

Gautam Gambhir and Mahela jayawardene
Gautam Gambhir and Mahela Jayawardene

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया के लिए विदेशी कोच नियुक्त करना चाहती है। ऐसे में बीसीसीआई गौतम गंभीर को प्राथमिकता सूची में काफी नीचे रख रही है। श्रीलंका क्रिकेट टीम के सलाहकर कोच महेला जयवर्धने को टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया जा सकता है। दरअसल, साल 2022 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के सलाहकार कोच नियुक्त किए गये महेला जयवर्धने ने टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के बाद कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर उड़ रही खबरों की मानें, तो उन्हें बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में नियुक्त कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

इन वजहों से कटा Guatam Gambhir का पत्ता

गौतम गंभीर अपने विचारों को लेकर काफी स्ट्रेट फॉर्वर्ड दिखते हैं और ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच बनने की स्थिति में टीम के कप्तान समेत अन्य खिलाड़ियों के साथ विचारों को लेकर टकराव हो सकता है। वहीं, गौतम गंभीर का अनुभव भी उन्हें इस दौड़ में पीछे धकेल देता है। गंभीर ने अब तक बतौर कोच कोई भी भूमिका नहीं निभाई है। उन्होंने न तो किसी नेशनल टीम में कोचिंग की है और न ही उनके पास घरेलू क्रिकेट टीम की कोचिंग का अनुभव है।

इस मामले में वें महेला जयवर्धने से पिछड़ जाते हैं। महेला जयवर्धने इंडिया प्रीमियर लीग समेत कई लीग के अलावा अपनी नेशनल टीम के लिए भी सहायक कोच की भूमिका निभा चुके हैं। जयवर्धने ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोचिंग सलाहकार की भूमिका निभा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए रोहित ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, 3 भारतीय खिलाड़ियों को दिया डेब्यू