Posted inक्रिकेट (Cricket)

BCCI ने टी दिलीप को फील्डिंग कोच पद से हटाया, अब उनकी जगह ये दिग्गज होगा नया Fielding Coach

BCCI ने टी दिलीप को फील्डिंग कोच पद से हटाया, अब उनकी जगह ये दिग्गज होगा नया Fielding Coach 1

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से शर्मनाक हार और ड्रेसिंग रूम की गोपनीय बातें लीक होने के मामले ने अब BCCI ने सख्त रवैया अपनाया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। बोर्ड ने फील्डिंग कोच को पद से हटाने का फैसला किया है। अब उनकी जगह ये दिग्गज खिलाड़ी जिम्मेदारी संभालने वाला है।

BCCI ने फील्डिंग कोच को हटाने का किया फैसला

BCCI ने टी दिलीप को फील्डिंग कोच पद से हटाया, अब उनकी जगह ये दिग्गज होगा नया Fielding Coach 2

BCCI ने भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई को हटाने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नायर की जगह किसी नए कोच की नियुक्ति नहीं की जाएगी, क्योंकि बल्लेबाजी कोच के रूप में सितांशु कोटक पहले से ही टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं। वहीं फील्डिंग कोच टी दिलीप की जिम्मेदारियां अब सहायक कोच रेयान टेन डेस्काटे संभालेंगे।

टीम इंडिया को मिला नया ट्रेनर

सोहम देसाई की जगह अब एड्रियन लि भारतीय टीम के नए ट्रेनर होंगे। बता दें कि एड्रियन लि आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं। एड्रियन इससे पहले 2008 से 2019 तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने 2002-2003 में टीम इंडिया के साथ भी ट्रेनर के तौर पर अपनी भूमिका निभाई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका बीसीसीआई के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट हो चुका है और वे जल्द ही टीम के साथ आधिकारिक रूप से जुड़ेंगे।

सहायक कोच भी हटाए गए

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सहायक कोच अभिषेक नायर को पद से हटा दिया है। जिनका कार्यकाल महज 8 महीने पहले ही शुरू हुआ था। बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग के दौरान एक टीम सदस्य की शिकायत के बाद यह फैसला लिया गया, जिसमें बताया गया कि ड्रेसिंग रूम की अंदरूनी बातें बाहर जा रही थीं। इस पर सख्त एक्शन लेते हुए BCCI ने उन्हें पद से हटा दिया है।

 

ये भी पढ़ें: BCCI ने जारी की नई नौकरियां, जानें कौन कर सकता आवेदन और क्या चाहिए क्वालिफिकेशन?

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!