BCCI revealed whether india will travel pakistan to participate in champions trophy 2025 or not

Champions Trophy 2025: अगले साल पाकिस्तान में आईसीसी के बड़े इवेंट का आयोजन होना है। दरअसल हम बात आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की कर रहे हैं। 7 साल के बाद यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। पिछली बार 2017 में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान ने जीता था। अब यह देश इसकी मेजबानी करेगा। हालांकि अभी तक भारत के इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर बहुत बड़ा सवालिया निशान लगा है। बीते दिन बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है।

Champions Trophy 2025 में भारत के खेलने पर संशय

Champions Trophy 2025 Team India
Champions Trophy 2025 Team India

भारत और पाकिस्तान के बीच मतभेद काफी पुरानी है। यही वजह है कि इन दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती। पिछली बार 2013-2014 में दोनों किसी सीरीज में एक दूसरे के साथ खेलने उतरी थी। वहीं उसके बाद एशिया कप व आईसीसी टूर्नामेंट में ही इनकी टक्कर होती थी। ऐसे में आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया (Team India) के हिस्सा लेने पर अभी काफी संशय है। दरअसल इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है। देखना है भारत सरकार इसपर क्या फैसला करती है।

Advertisment
Advertisment

BCCI की ओर से बड़ा बयान आया सामने

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत के हिस्सा लेने पर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं आई है। दरअसल टीम इंडिया आखिरी बार साल 2008 में पाकिस्तान गई थी। वहीं पाकिस्तान आखिरी बार 2013 में भारत आई थी। उसके बाद से दोनों के बीच कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली गई है। ऐसे में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इसको लेकर फैंस के बीच काफी जिज्ञासा है। बीते दिन बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसपर कहा,

“चैंपियंस ट्रॉफी के मामले में, हम वही करेंगे जो भारत सरकार हमें करने के लिए कहेगी। हम अपनी टीम तभी भेजते हैं जब भारत सरकार हमें अनुमति देती है। इसलिए हम भारत सरकार के फैसले के अनुसार चलेंगे।” 

यहां देखें वीडियो:

Advertisment
Advertisment

हाईब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जा सकता है

पिछले साल एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होना था। हालांकि भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान जाकर खेलने की अनुमति नहीं दी थी। इसके बाद यह टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के आधार पर खेला गया। इसके तहत भारत के सभी मैच श्रीलंका में खेले गए थे। उस लिहाज से अगले साल होने वाला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) भी कुछ इसी आधार पर आयोजित किया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें: VIDEO: हिटमैन को जरा भी पसंद नहीं करते हार्दिक पांड्या, फैंस के ‘मुंबई चा राजा रोहित’ कहने पर LIVE मैच में भड़के मुंबई के कप्तान