IPL
IPL

इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला दर्शकों के लिए फुल पैसा वसूल साबित हो रहा है। लेकिन IPL 2024 में इम्पैक्ट प्लेयर रूल की वजह से बीसीसीआई को बहुत अधिक ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा है।

कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस बात को स्वीकार किया है कि, इम्पैक्ट प्लेयर आ जाने की वजह से क्रिकेट को बहुत अधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, BCCI के सचिव जय शाह ने अब इम्पैक्ट प्लेयर को बंद करने का निर्णय किया है।

Advertisment
Advertisment

बैन हो सकता है इम्पैक्ट प्लेयर का नियम?

रातोंरात जय शाह ने उठाया बड़ा कदम, IPL से इम्पैक्ट प्लेयर रुल की हुई छुट्टी 1

IPL 2023 में बीसीसीआई ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल को लागू किया था और शुरुआत में तो यह नियम सही लगा लेकिन बाद में इस नियम की खूब आलोचना की गई। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल को अप्लाई करने की वजह से बीसीसीआई की खुले शब्दों में आलोचना की और कहा कि, इस नियम कि वजह से क्रिकेट का रोमांच पूरा खत्म हो गया है। इसी वजह से अब कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने इस नियम को बंद करने का फैसला किया है।

जय शाह ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल को लेकर दिया बड़ा बयान

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बीते दिन मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, आईपीएल में हमने इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को सिर्फ एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर लागू किया था। इसको लागू करने का एक कारण यह भी है ताकि ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिल सके।

अगर भारतीय टीम को इस नियम की वजह से कोई फायदा नहीं मिलता है तो फिर हम कप्तानों और कोच के साथ मिलकर कुछ नया फैसला करेंगे। जय शाह के इस बयान के बाद कयास लगाया जा रहा है कि, इन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को समाप्त करने के बारे में सोच लिया है।

Advertisment
Advertisment

ऑलराउंडर को नहीं मिल रहा है IPL में मौका

जब से इम्पैक्ट प्लेयर का नियम आया है तभी से IPL में ऑलराउंडर्स को मौका नहीं मिल पा रहा है। इस नियम की वजह से वाशिंगटन सुंदर जैसे बेहतरीन खिलाड़ी को मैनेजमेंट प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बना पा रही है। अगर ऑलराउंडर्स को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पाएगा तो फिर भारतीय टीम का भविष्य असुरक्षित हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें – अभिषेक-रिंकू की वाइल्ड कार्ड एंट्री, तो ये 2 खिलाड़ी बाहर, अब ये नई टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने जाएगी वेस्टइंडीज

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...