T20 World Cup
T20 World Cup

BCCI की मैनेजमेंट ने T20 World Cup के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है और सभी खिलाड़ी इस T20 World Cup के लिए अपनी तैयारियों को तेज कर रहे हैं। बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने T20 World Cup के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया है जो लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं।

क्रिकेट एक्सपर्ट्स की माने तो T20 World Cup में ये खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए मुसीबतें खड़ी कर सकते हैं और इसी वजह से अब इन खिलाड़ियों के रिप्लेस करने के बारे में भी बात की जाने लगी है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup से पहले ही फ्लॉप साबित हुए ये खिलाड़ी

क्या सोचकर अजीत अगरकर ने इन 3 फ्लॉप खिलाड़ियों टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना, IPL के हर मैच में कटा रहे नाक 1

रोहित शर्मा

टीम इंडिया केकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के मजबूत कंधों पर ही T20 World Cup के लिए टीम इंडिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है। खुद को T20 World Cup के लिए फिट रखें के लिए रोहित शर्मा IPL 2024 में हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन IPL के इस सत्र में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार असफल हो रहे हैं और इसी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 में अभी तक खेले गए 12 मैचों की 12 पारियों में 30.00 की औसत और 152.77 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं।

युजवेन्द्र चहल

टीम इंडिया के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज युजवेन्द्र चहल को जब से T20 World Cup की टीम में शामिल किया गया है तभी से उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। युजवेन्द्र चहल ने इस सत्र में औसत दर्जे का प्रदर्शन किया है और इसी वजह से इन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। इस सीजन गेंदबाजी के दौरान युजवेन्द्र चहल ने 11 मैचों की 11 पारियों में 9.90 की औसत से 14 विकेट अपने नाम किए हैं।

शिवम दुबे

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज शिवम दुबे को बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने T20 World Cup के लिए बतौर ऑलराउंडर शामिल किया है। लेकिन पिछले कुछ मैचों से शिवम दुबे लगातार असफल हो रहे हैं। शिवम दुबे के इस प्रदर्शन को देखने के बाद अब कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट ने इन्हें स्क्वाड में जगह देकर गलती कर दी है। इस सत्र में बल्लेबाजी के दौरान शिवम दुबे ने 11 मैचों की 11 पारियों में 43.75 की औसत और 170.73 के स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – केएल राहुल होंगे कप्तान, टीम इंडिया के साथ वनडे सीरीज खेलने जाएंगे श्रीलंका, रिंकू-अय्यर समेत इन 15 खिलाड़ियों को मौका

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...