T20 World Cup: टीम इंडिया के कई सारे खिलाड़ी इस समय टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की तैयारियों के लिए अमेरिका पहुंच चुके हैं। जिसका वीडियो बीसीसीआई (BCCI) इंडियन क्रिकेट टीम के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।
टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की शुरुआत एक जून से मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच मुकाबले से होगी। जबकि भारतीय टीम (ICT) अपना पहला मुकाबला पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इस दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी को अमेरिका भेज दिया है।
T20 World Cup में अकेले दम पर मैच पर जिताएंगे Hardik Pandya

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर और टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या को भारतीय क्रिकेट टीम से अब तक जुड़ गए हैं। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड हार्दिक पांड्या के टीम से जुड़ने को लेकर कोई सूचना नहीं दी है, लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट्स के अनुसार टीम से जुड़ चुके हैं।
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस सीजन मुंबई इंडियंस अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएं, लेकिन आखिरी के मैचों में उनकी फॉर्म में कुछ सुधरी थी। ऐसे में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की जर्सी में और रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को कई मैच जिताएंगे।
Hardik Pandya joined the Team India in New York for T20 World Cup 2024. (Cricbuzz). pic.twitter.com/uv5RmHu9HH
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 27, 2024
टीम के साथ नहीं दिखे Hardik Pandya
टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या अब तक अमेरिका नहीं पहुंचे हैं। बीसीसीआई ने अमेरिका पहुंचने का टीम इंडिया का वीडियो शेयर किया है, इसमें कप्तान रोहित शर्मा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और रिजर्व खिलाड़ियों में से शुभमन गिल समेत कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। हालांकि, इन तस्वीरों में हार्दिक पांड्या कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं, इस वीडियो विराट कोहली भी नजर नहीं आए। हालांकि, मिली रिपोर्ट्स के हार्दिक अमेरिका पहुच चुके हैं।
T20 World Cup में शिवम दुबे का पत्ता काट सकते हैं हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की टी20 विश्व कप की प्लेइंग इलेवन में शिवम दुबे का पत्ता काट सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा टीम संयोजन में किसी एक खिलाड़ी को ही शामिल कर सकते हैं। हालांकि, अब देखना है हिटमैन प्लेइंग इलेवन चुनते समय हार्दिक पांड्या के अनुभव को तरजीह देंगे या शिवम दुबे की फॉर्म को ध्यान में रखकर टीम का चयन करेंगे। टीम इंडिया विश्व कप चार ऑलराउंडर्स के साथ गई है।
यह भी पढ़ें: पानी में बह गए 51.90 करोड़ रुपये, धोनी-कोहली समेत इन टीमों को 5 खिलाड़ियों ने लगाया तगड़ा चूना