Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इस दिग्गज को BCCI ने दिखाए हेड कोच के सपने, लेकिन अंतिम मौके पर दिया धोखा, निकाला बाहर

bcci entended the contract of rahul dravid as head coach

BCCI: हेड कोच राहुल (Rahul Dravid) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में खेले गए वर्ल्ड कप (World Cup) के दौरान काफी शानदार प्रदर्शन किया था, मगर फाइनल में जाकर उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद राहुल द्रविड़ ने हेड कोच पद छोड़ दिया था, जिस वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने किसी दूसरे खिलाड़ी को हेड कोच बनने का सपना दिखाया था।

मगर अब अंतिम मौके पर उस दिग्गज का धोखा मिला है और बीसीसीआई (BCCI) ने उसे हेड कोच पद से हटा दिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है जिसका सपना चकनाचूर हो गया है।

BCCI ने इस दिग्गज को दिया धोखा!

vvs laxman

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) हैं, जिन्हें हेड कोच बनाए जाने की बात चल रही थी। मगर अब अचानक उनका यह सपना टूट गया है। बता दें कि वर्ल्ड कप के खत्म होने के साथ ही राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच कार्यकाल खत्म हो गया था। जिस वजह से सभी अनुमान लगा रहे थे कि लक्ष्मण को अगला हेड कोच बनाया जाएगा। मगर अब एक बार फिर बीसीसीआई (BCCI) ने राहुल का कॉन्ट्रेक्ट बढ़ा दिया है, जिसके चलते वीवीएस लक्ष्मण का यह सपना टूट गया है।

राहुल द्रविड़ की वजह से नहीं बन सके हेड कोच!

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में काफी दमदार प्रदर्शन दिखाया था, जिसके चलते बीसीसीआई (BCCI) ने राहुल का कॉन्ट्रेक्ट बढ़ा दिया है और अब वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के हेड कोच बने रहेंगे। जिस वजह से वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच पद की जिम्मेदारी नहीं मिलेगी। हालांकि उन्होंने हाल ही में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में हेड कोच की भूमिका निभाई थी।

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में हेड कोच की भूमिका में दिखे थे वीवीएस लक्ष्मण

हाल ही खेली गई भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण ने हेड कोच की भूमिका निभाई थी और उन्होंने टीम इंडिया को 5 टी20 मैचों की सीरीज में 4-1 से जीत दिलाई है। इस दौरान टीम क प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा था। इससे पहले भी कई मौकों पर लक्ष्मण ने हेड कोच की भूमिका निभाई है और टीम को विजयी बनाया है।

यह भी पढ़ें: साल के 305 दिन चोटिल रहता है ये गेंदबाज, IPL शुरू होते ही बन जाता है ‘शक्तिमान’

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!