Posted inक्रिकेट (Cricket)

BCCI ने अचानक बदला IND vs SA टेस्ट सीरीज का शेड्यूल, अब इस दिन और इस समय से होगा मैच

BCCI ने अचानक बदला IND vs SA टेस्ट सीरीज का शेड्यूल, अब इस दिन और इस समय से होगा मैच

IND vs SA Test Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दोनों टीमों दो मैचों की सीरीज खेलेंगी। फिलहाल टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और दक्षिण अफ्रिका पाकिस्तान के दौरे पर है।

ऐसे में दोनों ही टीमों ने भी अभी टेस्ट सीरीज की तैयारियां नहीं शुरू की हैं। इस बीच BCCI ने बड़ा फैसला लिए है और IND vs SA टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में बदलाव की घोषणा कर दी है।

BCCI ने IND vs SA टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में किया बड़ा बदलाव

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज तय कार्यक्रम के हिसाब से 14 नवंबर से कोलकाता में शुरू होने वाली है। वहीं, दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होगा। हालांकि, अब बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास ने बड़ा फैसला लेते हुए शेड्यूल में बदलाव किया है। इस बदलाव के कारण एक पुरानी परंपरा भी टूट जाएगी, जो अक्सर टेस्ट मैचों में फॉलो की जाती है।

तो चलिए आपको बताते हैं कि बीसीसीआई ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में क्या बदलाव किया है और इससे कौन सी परंपरा टूटेगी।

IND vs SA गुवाहाटी टेस्ट को लेकर BCCI ने किया बदलाव

दरअसल, बीसीसीआई ने जो बदलाव किया है, वो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले जाने वाले टेस्ट को लेकर है। इस मैच की तारीख तो नहीं बदली गई है लेकिन यहां पर सूर्योदय और सूर्यास्त जल्दी हो जाता है। इसी वजह से बोर्ड ने सेशन टाइमिंग में बदलाव किया है।

जी हां, अब गुवाहाटी टेस्ट सुबह 9:30 बजे के बजाय 9 बजे यानी आधा घंटा पहले शुरू होगा। वहीं, टॉस 8:30 बजे होगा। इसके अलावा लंच से पहले टी ब्रेक लिया जाएगा।  ये बदलाव इसलिए हुए हैं, ताकि समय पर खेल समाप्त हो जाए और जल्दी सूर्यास्त के कारण ओवरों का नुकसान ना हो। गुवाहाटी में जल्दी सूरज निकलने के कारण दिन भी जल्दी ही समाप्त हो जाता है। इसी को एडजस्ट करने के लिए बीसीसीआई ने बदलाव किया है।

गुवाहाटी टेस्ट की नई सेशन टाइमिंग होंगी कुछ ऐसी

शेड्यूल में बदलाव के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी टेस्ट का पहला सत्र सुबह 9 बजे से शुरू होगा और 11 बजे तक चलेगा। इसके बाद 20 मिनट का टी20 ब्रेक होगा। फिर दूसरा सत्र 11:20 बजे से शुरू होगा और दोपहर 1:20 बजे समापत होंगे। 30 मिनट का लंच ब्रेक लिया जाएगा। फिर दिन का तीसरा व आखिरी सत्र दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक चलेगा।

इस तरह गुवाहाटी में जल्दी सूर्योदय और सूर्यास्त के प्रभाव को देखते हुए बीसीसीआई ने टाइमिंग को एडस्ट किया है। इससे फैंस को पूरे ओवरों का रोमांच देखने को मिलेगा और खराब रौशनी के कारण समय बरबाद की समस्या नहीं आएगी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख स्थान समय (भारतीय समयानुसार)
पहला टेस्ट 14 नवंबर – 18 नवंबर 2025 ईडन गार्डन्स, कोलकाता सुबह 9:30 बजे से
दूसरा टेस्ट 22 नवंबर – 26 नवंबर 2025 बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी सुबह 9:00 बजे से

FAQs

BCCI ने IND vs SA टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में क्या बदलाव किया है?
BCCI ने IND vs SA टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया है, बस गुवाहाटी टेस्ट की सेशन टाइमिंग बदली हैं।
IND vs SA गुवाहाटी टेस्ट बदले हुए समय के अनुसार कितने बजे से शुरू होगा?
IND vs SA गुवाहाटी टेस्ट बदले हुए समय के अनुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: IND vs SA: कोलकाता टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 फिक्स, जुरेल-आकाशदीप और रेड्डी की छुट्टी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!