BCCI took a big decision between IPL 2024, Mayank Yadav was given a place in the team before the T20 World Cup.

मयंक यादव (Mayank Yadav): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में कई भारतीय युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके चलते उन सभी खिलाड़ियों को टीम इंडिया में शामिल करने की फैंस मांग कर रहे हैं। बता दें कि, आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बेहतरीन कर रहे कई खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में चुना गया है।

जिसमें संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल जैसे प्लेयरों को मौका दिया गया है। वहीं, अब भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी मयंक यादव (Mayank Yadav) को लेकर बड़ी खबर आ रही है और उन्हें बीसीसीआई (BCCI) बहुत जल्द टीम इंडिया में शामिल कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

Mayank Yadav को मिल सकता है BCCI की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट

आईपीएल 2024 के बीच BCCI का बड़ा फैसला, मयंक यादव को दी टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम में जगह 1

बता दें कि, आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की तरफ से तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) को डेब्यू करने का मौका मिला था। मयंक यादव ने अपने डेब्यू मैच में ही पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट झटके।

जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। मयंक यादव की बेहतरीन गेंदबाजी को देखते हुए अब उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से बड़ा ऑफर मिल सकता है। क्योंकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मयंक यादव को बीसीसीआई की तरफ से तेज गेंदबाजी का कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

अभी चल रहे हैं मयंक यादव चोटिल

आईपीएल 2024 में मयंक यादव ने पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी और दोनों मैचों में ही 3-3 विकेट झटके। हालांकि, इसके बाद मयंक यादव पिछले 2 मैचों में चोट के चलते अपना पूरा स्पेल नहीं कर पाए हैं।

जिसके चलते उन्हें और टीम को बड़ा झटका लगा है। जबकि अब खबर आ रही है कि, मयंक यादव चोट के चलते आईपीएल 2024 से बाहर हो सकते हैं। अबतक मयंक यादव ने 4 मैचों में कुल 7 विकेट झटके हैं। अब देखना होगा कि, मयंक यादव अपने चोट से कबतक उभर पाते हैं और मैदान पर वापसी करते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में नहीं मिला मौका

1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में मयंक यादव को जगह नहीं मिली है। जबकि कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना था कि मयंक यादव को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका देना चाहिए था।

Also Read: VIDEO: धोनी से ऐसी उम्मीद नहीं थी, रन बनाने के लिए बने सेल्फिश, 14 करोड़ी खिलाड़ी को चेपॉक में किया बेइज्जत