भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और इस क्रिकेट बोर्ड से भिड़ने की गलती कोई भी क्रिकेट बोर्ड नहीं करता है। अन्य सभी क्रिकेट बोर्ड की कोशिश रहती है कि, साल में कम से कम एक मर्तबा उनका मैच भारतीय क्रिकेट टीम के साथ हो जाए ताकि वो अपना खर्चा अच्छे से निकाल सकें।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अपनी पावर मालूम है और इसके साथ ही आईसीसी भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड की अहमियत को अच्छे से जानती है। इन्हीं सब कारणों की वजह से ही अधिकतर फैसले भारतीय टीम और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पक्ष में जाते हुए दिखाई देते हैं। अब खबरें आई हैं कि, आईसीसी के द्वारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को एक बड़े आईसीसी इवेंट की मेजबानी सौंप दी गई है।
BCCI को मिली इस इवेंट की मेजबानी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पिछले कुछ सालों से लगातार आईसीसी को सबसे अधिक राजस्व दे रहा है और इसी वजह से आईसीसी भी अधिकतर फैसले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पक्ष में लेते हुए दिखाई देता है। अब खबरें आई हैं कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को एक और बड़े आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिल चुकी है। खबरें आई हैं कि, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2027 का फाइनल की मेजबानी आईसीसी के द्वारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को दी गई है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं।
इसे भी पढ़ें – भारत से पंगा लेना पाकिस्तान को पड़ा भारी, यूएई ने PSL होस्ट करने से किया इनकार
इन इवेंट की मेजबानी करते दिखाई देगी BCCI
टी20 वर्ल्डकप 2024 के बाद आईसीसी के द्वारा आगामी आईसीसी इवेंट की सूची और मेजबानी करने वालों देशों के बारे में बताया गया था। इस सूची में आईसीसी के द्वारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को कई बड़े इवेंट की मेजबानी करने का मौका दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) साल 2026 में श्रीलंका के साथ संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्डकप 2026 को आयोजित करेगी।
इसके बाद साल 2029 की चैंपियंस ट्रॉफी की भी मेजबानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के द्वारा आईसीसी को सौंपी गई है और इसके बाद साल 2031 के क्रिकेट वर्ल्डकप को भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ आयोजित करते हुए दिखाई देगी।
इस वजह से मिल रही है BCCI को प्राथमिकता
आबादी के लिहाज से देखा जाए तो भारत इस वक्त दुनिया का सबसे बड़ा देश है और क्रिकेट की दीवानगी भारत में किसी से भी छिपी नहीं है। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के द्वारा यहाँ पर क्रिकेट के बेहतरीन ढांचे को तैयार किया गया है और इसी वजह से हर एक प्रयोजक की पहली पसंद भारत बन चुका है। आईसीसी को सबसे ज्यादा राजस्व भी भारत से मिलता है और इसी वजह से आईसीसी का भी झुकाव लगातार भारत की तरफ बढ़ता जा रहा है।
इसे भी पढ़ें – रोहित शर्मा के संन्यास के बाद चयनकर्ताओं ने किया टीम का चयन, इंग्लैंड सीरीज में खेलेंगे ये 15 खिलाड़ी