BCCI
BCCI

BCCI ने हाल ही में अपनी सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को जारी किया है और लिस्ट में कई बड़े उलटफेर देखने को मिला है। BCCI की मैनेजमेंट ने अपनी सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को जारी करते वक्त खिलाड़ियों के रवैये का भी विशेष ध्यान रखा है और उसी के अनुसार, खिलाड़ियों को विभिन्न कैटेगरी में बांटा गया है।

इसके साथ ही BCCI की मैनेजमेंट ने अपनी सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से कई खिलाड़ियों की छुट्टी की है तो कई खिलाड़ियों की पहली बार इस सूची में शामिल किया है। BCCI ने इस सूची से टीम इंडिया (Team India) के दो दिग्गजों को भी उनके खराब रवैये की वजह से बाहर कर दिया है।

ईशान-अय्यर को BCCI ने किया सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर

Shreyas Iyer and Ishan Kishan
Shreyas Iyer and Ishan Kishan

BCCI की मैनेजमेंट ने 28 फरवरी की देर शाम अपनी सालना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को जारी किया था और इस सूची में उन्होंने 30 खिलाड़ियों को मौका दिया है। लेकिन इसके साथ ही टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों को BCCI ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है।

मैनेजमेंट ने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है। अब अगर ये दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए आगामी मैचों में भाग लेते हैं तो इन्हें सिर्फ और सिर्फ मैच फीस दी जाएगी।

ईशान-अय्यर पर दोबारा चला BCCI का चाबुक

BCCI की मैनेजमेंट ने एक तो ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है और अब उनसे ही जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सुनने को मिल रही है। इस खबर के अनुसार, BCCI की वजह से अब इन दोनों ही खिलाड़ियों को IPL में भी बड़ा नुकसान होने जा रहा है।

दरअसल बात यह है कि, अगर कोई भारतीय खिलाड़ी जो BCCI की सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल है तो IPL में चोटिल होने के बाद उस खिलाड़ी को मेडिकल इंश्योरेंस मिलता है। मगर इन दोनों ही खिलाड़ियों को BCCI की तरफ से किसी भी प्रकार की सहायता नहीं की जाएगी।

BCCI की तरफ से नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं

BCCI अपने सभी खिलाड़ियों का विशेष ध्यान रखती है और इसी वजह से हर खिलाड़ी की कोशिश रहती है कि, वो जल्द से जल्द BCCI की सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल हो। अगर ये दोनों ही खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं तो उन्हें BCCI की तरफ से किसी भी प्रकार की सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी और इसके लिए उन्हें स्टेट क्रिकेट बोर्ड के भरोसे रहना पड़ेगा। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि, ये दोनों ही खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट को साइड लाइन किए हैं इसी वजह से वहाँ से भी मदद की कम गुंजाइश है।

इसे भी पढ़ें – सिर्फ नाम के बदनाम है कोहली-धोनी, IPL से ये 5 भारतीय खिलाड़ी छापते सबसे ज्यादा पैसा

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...