BCCI tortured these 3 players like fish out of water, they gave them a chance in Team India when they grew old.

BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम में चयन होने के लिए खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। अपने खेल में निरंतरता के साथ- साथ किस्मत का साथ मिलने पर खिलाड़ियों का चयन जल्द हो जाता है। अब तो आईपीएल के एक सीजन में ही बेहतर प्रदर्शन करने के बाद बीसीसीआई(BCCI) की नजर में खिलाड़ी आ जाते हैं।

वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी आईपीएल (IPL) के प्रदर्शन के दम पर बहुत जल्द ही टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल लिए, लेकिन आज हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका चयन टीम इंडिया ( Team India) में बड़े उम्र में हुआ है। बीसीसीआई (BCCI) ने इन खिलाड़ियों का चयन काफी देर से किया।

Advertisment
Advertisment

सूर्यकुमार यादव को परखने में हुई भूल

BCCI ने इन 3 खिलाड़ियों को जल बिन मछली की तरह खूब तड़पाया, बुढ़ापा चढ़ने पर टीम इंडिया में दिया मौका 1

भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा सितारा जिसे परखने में बीसीसीआई (BCCI) काफी देर कर दी। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) तीस साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किए। सूर्या पहली बार 2021 में भारतीय टीम के लिए टी-20 मुकाबला खेले। 1990 में जन्में इस भारतीय बल्लेबाज ने कम समय में ही तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर लिया।

सूर्यकुमार यादव भारत के लिए अबतक 60 टी-20 मुकाबले में 21 41 रन बनाए हैं। इस दौरान सुर्या के बल्ले से 4 शतक और 17 अर्धशतक निकल चुका है। सूर्या ने  37 एकदिवसीय मैच में 773 रन बनाया है जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा  सूर्या को एक टेस्ट मैच भी खेलनो तो मिला है।

जाधव को भी करना पड़ा लंबा इंतजार

BCCI ने इन 3 खिलाड़ियों को जल बिन मछली की तरह खूब तड़पाया, बुढ़ापा चढ़ने पर टीम इंडिया में दिया मौका 2

Advertisment
Advertisment

1985 में जन्में भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव (Kedar Jadhav)  ने भारत के लिए  2014 में डेब्यू किया, जब उन्होंने भारत के लिए पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला तब उनकी उम्र 29 साल के आसपास थी। लगातार बेहतर प्रदर्शन करने के बाद केदार जाधव पर बीसीसीआई की नजर नहीं पड़ी। जाधव भारतीय टीम के लिए 73 वनडे मैच खेले जिसमें से उऩ्होंने 1389 रन बनाए। जाधव अपने करियर में 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे।

28 साल की उम्र में रायडू को मिला मौका

BCCI ने इन 3 खिलाड़ियों को जल बिन मछली की तरह खूब तड़पाया, बुढ़ापा चढ़ने पर टीम इंडिया में दिया मौका 3

23 सितंबर 1985 में जन्में भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) को भारतीय टीम  में 28 साल की उम्र में खेलने को मिला। रायडू ने 2013 में जिम्मबाव्बे के खिलाफ डेब्यू किया। 2002  में अंडर 19 विश्वकप टीम का हिस्सा रहे रायडू आईपीएल समेत सभी प्रकार के घरेलू टूर्नामेंट में रन बनाते रहे फिर भी उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका काफी लेट से मिला।

38 साल के इश खिलाड़ी ने भारत के लिए  55 वनडे मैचों में 1694 रन बनाए। जिसमें 3 शतक और दस अर्धशतक शामिल था। वर्ल्डकप 2019 की टीम में नहीं चुने जाने के बाद रायडू ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

यह भी पढ़ेंःन्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-कोहली सहित 5 सीनियर बाहर, पंत-रहाणे की हुई वापसी