Posted inक्रिकेट, क्रिकेट न्यूज़

धर्मशाला टेस्ट से रजत पाटीदार को बाहर करना चाहती थी BCCI, लेकिन इस खिलाड़ी की वजह से बदला फैसला

BCCI wanted to exclude Rajat Patidar from Dharamshala Test, but changed the decision because of this player.

धर्मशाला टेस्ट (Dharamshala Test) 7  मार्च से शुरू हो रहा है। भारत पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है। भारत पांच मैचों की साीरीज में फिलहाल 3-1 से आगे है। धर्मशाला टेस्ट (Dharamshala Test) शुरू होने से पहले 2 मार्च से रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच शुरू हो रहे हैं। ऐसे में BCCI चाहती थी कि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) रणजी के सेमीफाइनल में अपनी टीम मध्य प्रदेश की ओर से खेलें, लेकिन अब जो मीडिया रिपोर्ट्स से खबरें निकलकर सामने आ रही हैं, वह BCCI के लिए परेशान करने वाली है।

BCCI रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को चाहकर भी टीम से नहीं निकाल पा रही है। वजह रजत पाटीदार नहीं बल्कि टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी हैं जिसकी वजह से पाटीदार को टीम इंडिया से बाहर नहीं किया जा सकता है।

केएल के चोटिल होने से पाटीदार को एक और मौका

धर्मशाला टेस्ट से रजत पाटीदार को बाहर करना चाहती थी BCCI, लेकिन इस खिलाड़ी की वजह से बदला फैसला 1

BCCI चाह रही थी कि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) अपनी टीम एमपी के लिए रणजी टेस्ट खेलें इसलिए उन्हें धर्मशाला टेस्ट (Dharamshala Test) से बाहर रखे जाने का फैसला किया, लेकिन केएल राहुल के फिटनेस को लेकर स्पष्टता नहीं होने के चलते BCCI ऐसा करने से घबड़ा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल पूरी तरीके से फिट नहीं हैं, वह पांचवा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। वह अपने इलाज के लिए इंग्लैंड जाएंगे अगर ऐसा होता है तो आखिरी टेस्ट से पाटीदार को बाहर करने का फैसला नहीं ले पाएंगे।

निराशजनक रहा है पाटीदार का प्रदर्शन

विराट कोहली की अनुपस्थिति में नंबर चार पर बैटिंग करने वाले रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।  पाटीदार के खराब प्रदर्शन का आलम यह है कि इंग्लैंज सीरीज में डेब्यू करने वाले रजत ने तीन मैच की 6 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। पाटीदार इस सीरीज में सिर्फ दो बार ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए हैं, जबकि दो बार जीरो पर आउट हुए हैं।

पाटीदार ने कुल 64 रन इस पारी में बनाए हैं। इसके बाद भी पाटीदार को लगातार मौका दिया गया है। पाटीदार को धर्मशाला टेस्ट (Dharamshala Test) से बाहर करने की बात की जा रही थी, लेकिन राहुल की अनुपस्थिति के चलते ऐसा नहीं हो पाएगा। हालांकि टीम के पास देवदत्त पडिक्कल के रुप में एक विक्लप मौजूद है, लेकिन टीम मैनेजमेंट पाटीदार को एक और मौका खुद को साबित करने के लिए देना चाहती है।

Dharamshala Test की संभावित अंतिम एकादश

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह,  यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल. रजत पाटीदार, सरफराज खान ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा,  रविचंद्रऩ अश्विन, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप/ कुलदीप यादव

यह भी पढ़ेंःजानें, BCCI के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में अब किस खिलाड़ी को मिलेगी कितनी सैलरी, फिर से करोड़ों में खेलेंगे रोहित-कोहली

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!