एक फ्लॉप कप्तान पर मेहरबान BCCI, IPL 2024 में मात्र 5 मैच जीतने वाले को बोर्ड ने बनाया टीम इंडिया का कप्तान 1

टीम इंडिया (Team India): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अब सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाने हैं। टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस के मैदान पर खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप के बीच ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा ऐलान किया है। क्योंकि, आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खराब कप्तानी के बाद भी एक खिलाड़ी के ऊपर बीसीसीआई मेहरबान हो गई है और उस खिलाड़ी को टीम इंडिया का नया कप्तान बना दिया गया है।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी को बनाया गया Team India का नया कप्तान

एक फ्लॉप कप्तान पर मेहरबान BCCI, IPL 2024 में मात्र 5 मैच जीतने वाले को बोर्ड ने बनाया टीम इंडिया का कप्तान 2

बता दें कि, टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जिम्बाब्वे के दौरे पर जाना है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जानी वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपी गई है।

जिसके चलते अब कुछ फैंस बीसीसीआई के इस फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं। गिल को भारतीय टीम की कप्तानी करने का बिलकुल भी अनुभव नहीं है। जिसके चलते जिम्बाब्वे के दौरे पर टीम इंडिया को हार का भी सामना करना पड़ सकता है।

आईपीएल में रहे थे गिल बतौर कप्तान फ्लॉप

बता दें कि, आईपीएल 2024 में गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल कर लिया था। जिसके चलते आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने की थी।

Advertisment
Advertisment

गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। इससे पहले गुजरात ने 2 बार फाइनल खेला था और आईपीएल 2022 में पहले ही सीजन में टीम चैंपियन बनी थी। लेकिन गिल की कप्तानी में गुजरात मात्र 5 मैच ही जीत पाई और पॉइंट्स टेबल पर 8वें पायदान पर रही थी।

महज 24 साल में ही मिली कप्तानी

बता दें कि, शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 15 सदस्यीय टीम में मौका नहीं दिया गया है और उन्हें बतौर रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है। हालांकि, गिल को अब महज 24 साल की उम्र में ही टीम इंडिया की कप्तानी मिल गई है।

गिल अबतक टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुकें हैं। गिल अभी तक 25 टेस्ट, 44 वनडे और 14 टी20 मैच खेल चुकें हैं। वहीं, आईपीएल में अबतक शुभमन गिल 103 मैच खेल चुकें हैं।

Also Read: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान, वनडे-टी20 में रोहित शर्मा फिर बने कप्तान, इन 15 खिलाड़ियों को भी सुनहरा मौका