T20 World Cup
T20 World Cup

इन दिनों भारतीय सरजमीं पर आईपीएल 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला बहुत ही रोमांचक साबित हो रहा है। कहा जा रहा है कि, BCCI की मैनेजमेंट आगामी T20 World Cup के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम में IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।

लेकिन इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों से एक खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, मैनेजमेंट आगामी T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया जा रहा है जिसका प्रदर्शन पिछले कुछ समय से कुछ खास नहीं है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup में इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

BCCI की सलेक्शन कमेटी आगामी T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम में IPL 2024 में फ्लॉप साबित हो रहे बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi jaiswal) को मौका दिया जाएगा। यशस्वी जायसवाल आईपीएल के इस सत्र में लगातार असफल साबित हो रहे हैं और इसके बावजूद भी कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट उन्हें मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। एक्सपर्ट्स की मानें तो जब तक यशस्वी के बल्ले से रन न निकलें तो इन्हें टीम इंडिया की स्क्वाड में जगह नहीं दी जाने चाहिए।

बुरी तरह से फ्लॉप कर रहे हैं यशस्वी जायसवाल

अगर बात करें राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के आईपीएल में इस सत्र में प्रदर्शन की तो इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। इस सत्र में यशस्वी जायसवाल ने कुल मिलाकर 4 मुकाबले खेले हैं और बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने 4 मैचों में 9.75 कि औसत और 144.4 के स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए हैं। अगर इस प्रदर्शन के बावजूद मैनेजमेंट इन्हें मौका देने की कोशिश करती है तो फिर टीम इंडिया की हार लगभग तय मानी जा रही है।

शुभमन गिल को मिलना चाहिए मौका

अगर यशस्वी जायसवाल के बल्ले से रन नहीं निकलते हैं तो फिर मैनेजमेंट आगमी T20 World Cup के लिए टीम में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को बतौर सलामी बल्लेबाज टीम इंडिया में मौका देना चाहिए। शुभमन गिल आईपीएल के इस सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि, वो T20 World Cup में टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। इस सत्र में बल्लेबाजी के दौरान शुभमन गिल ने 5 मैचों की 5 पारियों में 45.75 की औसत और 147.58 के स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – आकाश चोपड़ा ने धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का उड़ाया मजाक, सोशल मीडिया में सरेआम कर डाला ये भद्दा कमेन्ट

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...