BCCI

BCCI: टीम इंडिया के दो सीनियर क्रिकेट तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। भुवी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2022 में खेला था। वहीं पुजारा पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं।

जितनी संख्या में युवा क्रिकेटरों का इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू हो रहा है, उससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) ने अब पुराने खिलाड़ियों को तवज्जो देना छोड़ दिया है। इन दोनों क्रिकेटरों को दलीप ट्रॉफी में भी मौका नहीं मिला। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि भुवनेश्वर-पुजारा दोनों का करियर अब समाप्त होने को है। बोर्ड जल्द उन्हें फेयरवेल मैच दे सकती है। आइए जानते हैं वो मुकाबला कौन सा हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

पुजारा-भुवी को फेयरवेल मैच देगा BCCI!

Bhuvneshwar Kumar Team India Test

भारतीय क्रिकेट में एक बहुत खूबसूरत परंपरा है। इसके मुताबिक जिन प्लेयर्स ने लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए अपना योगदान दिया, उन्हें करियर के आखिर में फेयरवेल मैच मिलता है। बीसीसीआई (BCCI) ऐसे दिग्गजों को मौका देता है कि वह शानदार तरीके से विदाई ले सकें।

फिलहाल सूची में दो सीनियर क्रिकेटर मौजूद हैं, जिनके फेयरवेल का समय आ गया है। दरअसल हम भुवनेश्वर कुमार और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की बात कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में इन दोनों को अंतिम-11 का हिस्सा बनाया जा सकता है। अगर ऐसा वाकई होता है तो दोनों लेजेंड्स के लिए काफी सुखद होगा। वह अपनी सरजमीं पर तमाम प्रशंसकों का अभिवादन कर पाएंगे।

कुछ ऐसा रहा है दोनों दिग्गजों का करियर

साल 2010 में टीम इंडिया (Team India) की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने 103 टेस्ट व 5 वनडे में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। टेस्ट में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 11 बार नॉटआउट रहते हुए 7195 रन ठोके हैं। पुजारा ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मैट में 19 शतक और 35 अर्धशतक ठोके हैं।

Advertisment
Advertisment

दूसरी तरफ अगर बात करें भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की, तो दाएं हाथ के मीडियम पेसर अपने करियर में 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। टेस्ट में उनके नाम 63 विकेट, वनडे में 141 व टी20 में 90 विकेट दर्ज है।

 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. 30 चौके, 7 छक्के, शिखर धवन को बुढ़ापे में चढ़ा जवानी का जोश, 50 ओवर क्रिकेट में खेल डाली 248 रन की पारी