BCCI

BCCI: भारतीय टीम के दो सीनियर क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। पुजारा की बात करें तो वह आखिरी बार पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नजर आए थे। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर निकाल दिया गया। कुछ ऐसा ही हाल रहाणे का भी रहा है।

दाएं हाथ के यह बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 टेस्ट सीरीज के बाद से एक भी इंटरनेशनल मैच में नहीं दिखे हैं। इन दोनों को टीम से बाहर करने के पीछे टीम मैनेजमेंट की ये सोच है कि अब वह युवा खिलाड़ियों को अधिक मौके देंगे। यानि पुजारा और रहाणे टेस्ट स्कीम से भी बाहर हो गए हैं। दोनों दिग्गजों के योगदान को देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) उन्हें फेयरवेल मैच दे सकती है। आइए जान लेते हैं ये कब हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

रहाणे-पुजारा की टीम इंडिया से परमानेंट छुट्टी!

Ajinkya Rahane Cheteshwar Pujara

भारत के दो टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने पिछले एक दशक में अपनी टीम के लिए काफी अहम योगदान दिया है। जब-जब टीम मुसीबत में फंसी है, तब-तब ये दोनों धुरंधर टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बनकर उभरे। इन दोनों ने अपनी जूझारू बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं, वहीं कई मैचों में हार के मुंह से निकाला भी है।

हालांकि एक साल से भी अधिक समय हो गया है, जब इन दोनों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया हो। अब जबकि भारत के पास कई सारे विकल्प मौजूद हैं, पुजारा-रहाणे का करियर अब खत्म ही नजर आ रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में बीसीसीआई (BCCI) उन्हें फेयरवेल देने के लिए खिला सकती है। आखिरी टेस्ट के दौरान दोनों प्लेयर अपनी विदाई ले सकते हैं।

BCCI दोनों खिलाड़ियों को देगी फेयरवेल का मौका

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar pujara) ने भारत की ओर से 103 टेस्ट में 19 शतक व 35 अर्धशतक की मदद से 7195 रन बनाए हैं। दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 85 टेस्ट में 12 शतक व 26 अर्धशतक की मदद से 5077 रन ठोके हैं। वहीं 90 वनडे में मुंबई के बल्लेबाज के नाम 2962 रन दर्ज है।

Advertisment
Advertisment

इन दोनों के योगदानों को देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) उन्हें फेयरवेल मैच दे सकती है, ताकि वह सम्मानपूर्वक विदा ले सकें। टीम इंडिया में यह परंपरा काफी पुरानी है।

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश की फिसड्डी टीम से डरा BCCI, T20 सीरीज के लिए मजबूत 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! हार्दिक-सूर्या-बुमराह-पंत सब शामिल