Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वक्त सोशल मीडिया में फैन्स के निशाने पर हैं। और इसकी वजह बुमराह का लगातार वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम करना है। सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही नहीं बल्कि बीसीसीआई भी बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर फैंस के निशाने पर आ गया है. लगातार सोशल मीडिया पर फैन्स बीसीसीआई से भी यह सवाल पूछते रहते हैं कि बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर इतना स्पेशल ट्रीटमेंट क्यों दिया जाता है?
अब बीसीसीआई के एक्शन को देखकर ऐसा लग रहा है कि अब और ज्यादा दिन बुमराह (Jasprit Bumrah) का यह वर्कलोड मैनेजमेंट वाला नखरा टिक नहीं पाएगा और अब बुमराह के ऊपर भी लगाम लगती हुई दिखाई दे सकती है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताते हैं कि बीसीसीआई ने क्या प्लान बनाया है और इससे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का जो यह वर्कलोड मैनेजमेंट चल रहा है यह शायद उनको अब भारी पड़ता नजर आ सकता है।
इरफ़ान पठान ने भी की आलोचना
अब तो सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटर्स भी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर लगातार सवाल उठाते नजर आए हैं. और उनकी आलोचना भी करते नजर आए. और इसका ताजा उदाहरण इरफान पठान है जिन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान जसप्रीत बुमराह की जमकर आलोचना भी की है। लेकिन अब बीसीसीआई (BCCI) ने इसका तोड़ निकालने का पूरा प्लान तैयार कर लिया है और बीसीसीआई इस वक्त नए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों की तलाश में जुटता हुआ नजर आ रहा है।
BCCI ने ढूंढा तेज गेंदबाज बनाने का तरीका
दरअसल, बीसीसीआई ने अब एक नया तरीका खोजा है जिसमें (CEO( यानी सेंटर आफ एक्सीलेंस में तेज गेंदबाजों के लिए एक खास कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 22 गेंदबाजों को एक खास किस्म की ट्रेनिंग दी गई। सभी 22 तेज गेंदबाजों ने बोलिंग कोच ट्रॉय कुली के नेतृत्व में ट्रेनिंग ली जिन में से कल 14 गेंदबाजों को सीनियर भारतीय टीम में शामिल करने का एक लक्ष्य भी बनाया गया है इसके अलावा 8 अंडर-19 के तेज गेंदबाज शामिल है. और बीसीसीआई ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया में एक पोस्ट के दौरान दी है।
कैंप में किन गेंदबाजों ने लिया हिस्सा
बीसीसीआई (BCCI) ने सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में गेंदबाजों के लिए जो कैंप लगाया उसमें इस वक्त कोच की भूमिका पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ट्रॉय कुली निभा रहे हैं। और उनकी निगरानी में कई तेज गेंदबाजों ने हिस्सा लिया। 30 जुलाई से इस कैंप की शुरुआत हुई थी जिसमें तुषार देशपांडे जो भारतीय टीम के लिए जिंबॉब्वे के खिलाफ सीरीज में खेल चुके थे। इसके अलावा सिमरजीत सिंह, खलील अहमद, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर के अलावा कई और तेज गेंदबाजों ने इस कैंप में हिस्सा लिया।
तो क्या खत्म हो जाएगा Jasprit Bumrah का करियर?
बीसीसीआई के द्वारा आयोजित इस कैंप में जिन गेंदबाजों ने हिस्सा लिया है अगर वह बेहतर तरह से तैयार होते हैं तो आने वाले समय में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का पत्ता भी टीम इंडिया से कटता हुआ नजर आ सकता है। क्योंकि भारतीय क्रिकेट किसी भी खिलाड़ी के लिए रुकता नहीं है. अगर बुमराह इसी तरह से वर्कलोड मैनेजमेंट के नाम पर आराम करते रहे तो आने वाले समय में बीसीसीआई उनके ऊपर भी कड़ी पाबंदियां लगा सकता है।
जसप्रीत बुमराह ने कब किया था टेस्ट डेब्यू?
टेस्ट में क्या है जसप्रीत बुमराह की रैंकिंग?
यह भी पढें: Asia Cup 2025 से पहले हुआ ऐलान, Ashwin होंगे Team India के अगले हेड कोच