Hardik Pandya

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का हिस्सा हैं। उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है। 30 वर्षीय क्रिकेटर के हरफनमौला खेल ने भारत को कई मुश्किल मैच जिताए हैं। साउथ अफ्रीका के विरुद्ध खिताबी मुकाबले में फैंस को उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है।

हालांकि उससे पूर्व हार्दिक (Hardik Pandya) के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल इस सीनियर क्रिकेटर से टीम की उपकप्तानी छीन ली गई है। आइए विस्तार से जानते हैं कि आखिर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने किसके हाथों में यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

Advertisment
Advertisment

Hardik Pandya से छिनी उपकप्तानी

Hardik Pandya

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में अब तक हार्दिक पांड्या ने कुल 7 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान बड़ौदा के इस क्रिकेटर के बल्ले से पांच पारियों में कुल 139 रन आए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में भी हार्दिक (Hardik Pandya) ने अहम योगदान दिया है।

दाएं हाथ से मध्यम तेज गति की गेंदबाजी करने वाले हार्दिक पांड्या ने 8 विकेट अपने नाम किए हैं। बता दें कि वह विश्व कप में टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान भी हैं। इस पद से हालांकि उनकी जल्द छुट्टी होने वाली है। दरअसल बीसीसीाई (BCCI) ने टीम के ही एक अन्य प्लेयर को ये जिम्मेदारी देने का फैसला कर लिया है।

इस प्लेयर को मिलने वाली है जिम्मेदारी

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अब भारतीय टीम के उपकप्तान नहीं होंगे। सूत्रों के हवाले से आई खबर के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम मैनेजमेंट तीनों फॉर्मैट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तानी सौंपने वाली है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से इस तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं कि पंत को भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है। देखना है कब तक इससे जुड़ा अधिकारिक ऐलान होता है।

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप जीतने से एक कदम दूर भारत

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का फैसला होगा। 29 जून को बारबाडोस में होने वाले इस मुकाबले में तमाम क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें रहने वाली हैं। देखना है कौन सी टीम खिताब जीतने में सफल हो पाती है। बड़े मुकाबले के लिए टीम इंडिया स्टेडियम पहुंच चुकी है।

यहां देखें ट्वीट:

 

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: फाइनल मुकाबले से ठीक पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, टीम इंडिया के लिए बनाए 24 हजार से ज्यादा रन