चैंपियंस ट्रॉफी के बाद BCCI लेगी सख्त एक्शन, रोहित-विराट समेत 7 खिलाड़ियों को जबरदस्ती दिला सकती संन्यास 1

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का कल पांचवां महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India) को इसी साल टी20 और टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के बाद कई खिलाड़ियों के भविष्य का फैसला होगा। बीसीसीआई (BCCI) लगातार खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पैनी नज़र रखे हुए है। ऐसे में युवा खिलाड़ियों को मौके देने के लिए बीसीसीआई कुछ खिलाड़ियों से जबरन संन्यास ले सकते है।

इन खिलाड़ियों के संन्यास लेने की संभावना

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद BCCI लेगी सख्त एक्शन, रोहित-विराट समेत 7 खिलाड़ियों को जबरदस्ती दिला सकती संन्यास 2

ऐसी संभावना है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के बाद कई खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं। इनमें टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली, हिट मैन रोहित शर्मा, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज नाम है। इसके अलावा भी तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो संन्यास ले सकते हैं। इन खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और उमेश यादव का नाम शामिल है।

क्यों जबरन संन्यास दिलवाएगी BCCI?

क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए BCCI जबरन इन 7 खिलाड़ियों को संन्यास दिलवा सकती है। हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने कहा था कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाले उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है।

ऐसे में ऐसी संभावना जताई जा रही है कि ये खिलाड़ी अपना आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट खेल रहे हैं। कोहली (36), रोहित (37) और जडेजा (36) ने भारत की 2024 टी20 विश्व कप जीत के बाद अपने टी20I संन्यास की घोषणा की थी। इसलिए भी यं संभावना जताई जा रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद इन खिलाड़ियों के संन्यास के लिए सबसे सही समय होगा।

ईशान, उमेश और यूर्य को नहीं मिल पा रही टीम में जगह

वहीं सूर्यकुमार यादव भी संन्यास ले सकते हैं। सूर्य कुमार यादव पिछले कुछ समय से अपने फॉर्म में नहीं हैं। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। अगर उनका फॉर्म आगे भी ऐसा ही रहता है, तो बीसीसीआई उनसे जबरन संन्यास ले सकती है। ईशान किशन की बात करें तो वो काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं।

उन्हें बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट से भी हटा दिया था। ऐसे में उनके भी संन्यास लेने की संभावना है। उमेश यादव उम्र और फिटनेस की वजह से संन्यास ले सकते हैं। वहीं उन्हें भी टीम में जगह नहीं मिल पा रही है। उमेश यादव पिछले कुछ समय से अपने फॉर्म में नहीं हैं। ऐसे में बहुत हद तक संभावना है कि वो भी संन्यास ले ले।

ये भी पढें: 6,6,6,4,4,4..’, केएल राहुल की हार्ट ब्रेकिंग पारी, टुक-टुक खेलते हुए मुश्किल से 199 तक पहुंचे, फिर हो गए आउट