BCCI's big decision amid terrorist threat, Team India will not go to America for T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज होने जा रहा है, जिसके लिए लगभग सारी तैयारियां की जा चुकी हैं। लेकिन अब अचानक आतंकवादी हमले की खबर सुनकर सभी खबरा गए हैं।

खबरें आ रही हैं कि बीसीसीआई (BCCI) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अमेरिका जाने से इनकार कर दिया है। ऐसे में आइए इस पूरे मामले की सच्चाई जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup 2024 में हिस्सा नहीं लेगी भारतीय टीम?

BCCI's big decision amid terrorist threat, Team India will not go to America for T20 World Cup 2024

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के आगाज में अब महीने भर से भी कम का समय बचा हुआ है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) को इसी महीने 21 मई तक रवाना होना है। लेकिन अब अचानक आतंकवादी हमले की खबर से सभी को डरा दिया है। हालांकि अभी तक बोर्ड ने भारत का दौरा कैंसिल नहीं किया है। हां, मगर बीसीसीआई लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और इसकी जानकारी बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने दी है।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कही ये बात

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) यानी बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने आतंकवादी हमले को लेकर बात करते हुए कहा कि जहां तक ​​खतरे का सवाल है, सुरक्षा की सारी जिम्मेदारी मेजबान देश की सुरक्षा एजेंसियों की है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इसको लेकर हर एहतियात बरता जाएगा साथ ही खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा वो कदम उठाए जाएंगे।

साथ ही साथ उन्होंने बताया की बोर्ड विश्व कप के संचालन के लिए जिम्मेदार एजेंसियों से बात करेगी और टीम इंडिया के वेस्टइंडीज जाने का अंतिम फैसला केंद्र सरकार पर होगा। ऐसे में अब देखना होगा कि केंद्र सरकार टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर क्या फैसला लेती है।

Advertisment
Advertisment

इस दिन टीम इंडिया को खेलना है अपना पहला मैच

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland Cricket Team) के साथ खेलना है, जोकि नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। ऐसे में अब देखना होगा कि भारत टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा या नहीं।

यह भी पढ़ें: ‘मैं उनका मुंह तोडूंगा’- WWE पूर्व चैंपियन CM Punk ने अपने विरोधी की तोड़ी चुप्पी, डरपोक कहते हुए बनाया मजाक