Arjun Tendulkar

Arjun Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के लाडले बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में गोवा की ओर से खेल रहे हैं, जिस दौरान एक मैच में उन्होंने इतनी ख़राब गेंदबाजी कराई की उनकी टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। जिस दौरान टीम के कप्तान ने उनसे गेंदबाजी भी छीन ली थी। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

Arjun Tendulkar के खराब गेंदबाजी की वजह से गोवा को मिली शर्मनाक हार!

Arjun Tendulkar

Advertisment
Advertisment

दरअसल, विजय हज़ारे ट्रॉफी के मैच नंबर 125 में गोवा की टीम का सामना बड़ौदा की टीम से हुआ था, जिस मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की खराब गेंदबाजी के चलते उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि अर्जुन ने बड़ौदा के खिलाफ 9 ओवर की गेंदबाजी से सबसे ज्यादा रन लुटाए थे, जिसके चलते बड़ौदा ने 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया है। सचिन के लाल ने बड़ौदा के खिलाफ 9 ओवर की गेंदबाजी में 52 रन देकर सिर्फ एक ही विकेट हासिल किया था। जिस वजह से कप्तान से उन्हें गेंदबाजी भी पूरी नहीं करने दी।

कप्तान ने छीनी गेंदबाजी!

बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने बड़ौदा के खिलाफ 9 ओवर की गेंदबाजी में 5.80 की इकॉनमी से कुल 52 रन खर्चे थे, जिसके चलते गोवा के कप्तान दर्शन मिसाल (Darshan Misal) ने उन्हें उनका कोटा भी पूरा नहीं करने दिया और किसी दूसरे गेंदबाज को गेंदबाजी सौंप दी। हालांकि इसके बाद भी शुरुआत में दिए ज्यादा रन की वजह से गोवा को हार का सामना करना पड़ा।

बड़ौदा और गोवा के बीच खेले गए मैच का हाल

बड़ौदा और गोवा के बीच खेले गए मुकाबले में गोवा ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं की और 48.4 ओवर में ही सिर्फ 228 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा की टीम ने 47 ओवर्स में ही 4 विकेट रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। जिस दौरान बड़ौदा की ओर से अभिमन्यु सिंह राजपूत ने सबसे ज्यादा 71 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें: पिता की तरह पाकिस्तान में डेब्यू करेंगे अर्जुन तेंदुलकर,चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया घोषित! केएल राहुल बने उकप्तान

Advertisment
Advertisment