Jay Shah

Jay Shah: बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) को सोशल मीडिया पर बीते कुछ समय से आईसीसी इवेंट में टीम इंडिया के बड़े मुक़ाबलों में निरंतर किए जा रहे ख़राब प्रदर्शन की वजह से ट्रोल किया जा रहा था लेकिन अब जब कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया है.

उसके बाद मीडिया में जय शाह (Jay Shah) के द्वारा टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले लिए गए 4 फैसलों की खूब तारीफ़ हो रही है. जिसके बाद कई मीडिया सोर्स तो उन्हें इस वर्ल्ड कप जीत का अनसंग हीरो मान रहे है.

Advertisment
Advertisment

जय शाह की इन 4 फैसलों ने वर्ल्ड कप जीतने में की टीम इंडिया की मदद

Jay Shah

रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त करना

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल मुक़ाबले में मिली हार के बाद क्रिकेट समर्थकों के साथ- साथ टीम मैनेजमेंट के मन में भी यह सवाल था कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के लिए कौन कप्तानी करेगा? लेकिन जय शाह ने फरवरी के महीने में राजकोट टेस्ट के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया (Team India) के टी20 वर्ल्ड कप के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा के नाम का ऐलान कर दिया था. जिस वजह से कई मीडिया रिपोर्ट्स जय शाह के इस फैसले की जमकर तारीफ़ करते हुए नज़र आ रही है.

वर्ल्ड कप शुरू होने से कई दिनों पहले टीम को अमेरिका के लिए किया था रवाना

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के शुरू होने से पहले ही बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों को अमेरिका में माहौल में ढ़लने के लिए टूर्नामेंट के शुरू होने से लगभग 10 दिन पहले ही रवाना कर दिया था.

जिस वजह से टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी वर्ल्ड कप के पहले मुक़ाबले से ही अमेरिका के मौसम और वहां के कंडीशन के ढलते हुए नज़र आए थे. इस वजह से अब मीडिया में जय शाह के इस फैसले की भी काफी सराहना हो रही है.

Advertisment
Advertisment

स्टेडियम से करीब होटल का किया प्रबंध

टीम इंडिया (Team India) ने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका की थी. अमेरिका में अपने अभियान की शुरुआत करते हुए टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली अन्य टीमों के होटल स्टेडियम से काफी दूर थे.

जिस वजह से अन्य टीमों को मुक़ाबले में भाग लेने के लिए लंबा ट्रेवल करना पड़ता था कि बीसीसीआई (BCCI) ने सचिव जय शाह ने भारतीय टीम के लिए टीम होटल का प्रबंध स्टेडियम के करीब ही किया था. जिससे टीम इंडिया को कम से कम ट्रेवल करना पड़े.

प्राइज मनी के बारे में पहले से ही थी खिलाड़ियों को जानकारी

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को इस बात का अंदेशा दे दिया था कि अगर टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीत जाती है तो बीसीसीआई उन्हें बड़ी रकम प्राइज मनी के तौर पर भेट कर सकती है. जिस वजह से कई मीडिया हाउस का दावा है कि भारतीय खिलाड़ियों ने प्रेशर मुक़ाबले में एक टीम के तौर पर शानदार प्रदर्शन करके वर्ल्ड कप अपने नाम किया.

यह भी पढ़े: रोहित-मैक्सवेल-जडेजा-राहुल जैसे 4 बड़े खिलाड़ी IPL 2025 से पहले होंगे रिलीज! ये 9 बड़े दिग्गजों की भी छुट्टी