IPL 2024: भारत के सबसे बड़े क्रिकेट त्यौहार यानी आईपीएल का अगला सीजन मार्च में खेला जाएगा। मगर उससे पहले कल (19 दिसंबर) आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन होना है। जिस ऑक्शन के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने तैयारी शुरू कर दी है और आगामी ऑक्शन को लेकर काफी उत्साहित हैं। लेकिन ऑक्शन से पहले केएल राहुल (KL Rahul) की टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) को काफी बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनकी टीम के स्टार खिलाड़ी को टी20 लीग से बैन कर दिया गया है।
IPL 2024 ऑक्शन से पहले एलएसजी के लिए आई बुरी खबर!
दरअसल, आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आयोजन मार्च के महीने में महीने का अनुमान लगाया जा रहा है, जिस वजह से बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल ऑक्शन का आयोजन दिसंबर में ही कराने का फैसला लिया है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होने जा रहा है। लेकिन उससे पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स को काफी बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनकी टीम के स्टार तेज गेंदबाज नवीन उल हक़ (Naveen Ul Haq) पर 20 महीने का बैन लगा दिया गया है।
नवीन उल हक़ पर लगाया गए 20 महीनों का बैन
बता दें कि नवीन उल हक़ को आईपीएल से नहीं बल्कि इंटरनेशनल लीग टी20 से 20 महीनों के लिए बैन किया गया है। जिस वजह से वह अगले 20 महीनों तक उस लीग का हिस्सा नहीं हो सकेंगे। जिसकी वजह अनुबंध का उल्लंघन करना बताया जा रहा है। आधिकारिक बयान के अनुसार नवीन ने अपनी इंटरनेशनल लीग टी20 की टीम शारजाह वॉरियर्स के साथ अपना अनुबंद 2 सालों के लिए बढ़ाने के लिए मना कर दिया था और फिर टीम का साथ भी छोड़ दिया जिस वजह से अब उन्हें इंटरनेशनल लीग टी20 मैनेजमेन्ट द्वारा बैन कर दिया गया है। यानी की वह अगले सीजन इंटरनेशनल लीग टी20 में खेलते दिखाई नहीं देंगे।
अभी भी आईपीएल खेल सकते हैं नवीन
बताते चलें कि लखनऊ सुपर जाइंट्स के फैंस को ज्यादा चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है, क्योंकि वह बिना किसी दिक्कत परेशानी आईपीएल खेल सकते हैं। और ऐसे में वह अपनी शानदार गेंदबाजी से आईपीएल 2024 (IPL 2024) में विरोधी बल्लेबाजों की नाक में दम कर सकते हैं। नवीन उल हक़ ने लखनऊ सुपर जाइंट्स की ओर से पिछले सीजन 8 मैचों में 11 सफलता हासिल की थी। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 38 रन देकर 4 विकेट था।
यह भी पढ़ें: फैंस के लिए बुरी खबर, दूसरे और तीसरे ODI से बाहर हुए श्रेयस अय्यर, अब दूसरा धोनी करेगा रिप्लेस