IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है और फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जा सकता है। आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस (GT) टीम ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को अपना नया कप्तान चुना है। क्योंकि, गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मुंबई इंडियंस टीम में शामिल हो गए हैं।
वहीं, आईपीएल शुरू होने से पहले अब खबर आ रही है कि, विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) से पहले गुजरात जायंट्स (GT) टीम ने बड़ा फैसला किया है और इस दिग्गज को टीम का नया कोच घोषित किया है। जबकि आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को टीम ने नज़रअंदाज किया है।
गुजरात ने इसे बनाया अपना कोच
डब्लूपीएल 2024 (WPL 2024) से पहले गुजरात जायंट्स टीम ने आशीष नेहरा को नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व खिलाड़ी माइकल क्लिंगर (Michael Klinger) को नया हेड कोच चुना है। WPL 2023 में गुजरात जायंट्स टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था। जिसके चलते टीम मैनजमेंट ने यह फैसला लिया है। गुजरात पिछली सीजन पिछले सीजन में 8 मैचों में मात्र 2 मैचों में जीत मिली थी। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व बल्लेबाज माइकल क्लिंगर इंटरनेशनल और आईपीएल खेल चुकें हैं।
🚨NEWS UPDATE🚨: Gujarat Giants appoint former Australian batter Michael Klinger as head coach ahead of WPL 2024 pic.twitter.com/kKSM7jo9rK
— CricTracker (@Cricketracker) February 6, 2024
माइकल क्लिंगर का क्रिकेट करियर
बात करें अगर, ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व बल्लेबाज माइकल क्लिंगर के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने कंगारू टीम के लिए 3 टी20I मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 47 की औसत से 143 रन बनाए हैं। टी20I में माइकल क्लिंगर एक अर्धशतक लगा चुकें हैं। जबकि माइकल क्लिंगर आईपीएल में भी 4 मैच खेल चुकें हैं जिसमें उन्होंने 73 रन बनाए हैं। माइकल क्लिंगर ने आईपीएल में साल 2011 में डेब्यू किया था। आईपीएल में माइकल क्लिंगरकोच्चि टस्कर्स केरल टीम की तरफ से खेलते थे।
WPL 2024 में GG टीम का पूरा स्क्वाड
एशले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, फोबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, तृषा पूजिथा, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, लॉरेन चीटल, कैथरीन ब्राइस, मन्नत कश्यप।
23 फरवरी से होगी शुरुआत
बता दें कि, विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) की शुरुआत 23 फरवरी से होनी है और फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा। डब्लूपीएल 2024 में पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स टीम के बीच खेला जाएगा। जबकि गुजरात जाइंट्स टीम को अपना पहला मुकाबला 25 फरवरी को मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है।