IPL 2024 से पहले गुजरात टाइटंस को लगा करारा झटका, 2 करोड़ी खिलाड़ी चोटिल होकर IPL से बाहर 1

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत इस बार 22 मार्च से हो सकती है। क्योंकि, भारत में लोक सभा चुनाव होना है और 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। बात करें अगर आईपीएल 2023 की उपविजेता टीम की तो इस बार गुजरात टाइटंस (GT) टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) करेंगे।

क्योंकि, गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अब मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान बन गए हैं। वहीं, आईपीएल 2024 (IPL 2024) शुरू होने से पहले ही गुजरात टाइटंस टीम को बड़ा झटका लगा और टीम का एक बेहतरीन खिलाड़ी चोटिल हो गया है।

यह खिलाड़ी हुआ चोटिल

IPL 2024 से पहले गुजरात टाइटंस को लगा करारा झटका, 2 करोड़ी खिलाड़ी चोटिल होकर IPL से बाहर 2

बता दें कि, गुजरात टाइटंस टीम के बल्लेबाज केन विलियमसन चोटिल हो गए हैं और वह कुछ महीनों के बाहर हो गए हैं। हालांकि, अब देखना होगा कि, केन विलियमसन की चोट कितनी गंभीर है और वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खेल पाते हैं या नहीं।

केन विलियमसन पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में चोटिल हो गए हैं। बता दें कि, आईपीएल 2024 (IPL 2024) में केन विलियमसन को गुजरात टाइटंस की टीम 2 करोड़ रुपए दे रही है। केन विलियमसन आईपीएल 2023 में चोट के चलते पुरे सीजन से बाहर हो गए थे।

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में लगे चोट

पाकिस्तान की टीम अभी न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां टीम को 5 मैचों की टी20I सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज में अबतक 2 मुकाबले खेलें जा चुकें हैं और दोनों मैचों में ही कीवी टीम ने जीत हासिल की है। बता दें कि, पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में केन विलियमसन को हैमस्ट्रिंग हुई थी।

जिसके चलते वह पाकिस्तान के खिलाफ बचे 3 मैचों में भी बाहर हो सकते हैं। हालांकि, अभी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केन विलियमसन का पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में मुश्किल नजर आ रहा है।

केन विलियमसन का आईपीएल में प्रदर्शन

बात करें अगर गुजरात टाइटंस टीम के बल्लेबाज केन विलियमसन के आईपीएल करियर की तो उन्होंने अबतक आईपीएल में सनराजइर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस टीम की तरफ से खेल चुकें हैं। केन विलियमसन ने अबतक आईपीएल में 77 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 75 पारियों में बल्लेबाजी की है और 126 की स्ट्राइक रेट से 2101 रन बनाए हैं। केन अबतक आईपीएल में 18 अर्धशतक जड़ चुके हैं।

Also Read: ’29 चौके- 20 छक्के’, मात्र 3 घंटे में खत्म हुआ टी20 का हैरतअंगेज मुकाबला, IPL के 8 करोड़ी खिलाड़ियों ने अफ़ग़ानिस्तान को 6 विकेट से हराया