IPL 2024: भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है और इस दौरे पर टी-20 सीरीज खेली जा रही है. टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के वजह से रद्द हो गया था लेकिन दूसरा मुकाबला खेला गया और साउथ अफ्रीका की टीम को उस मुकाबले में जीत हासिल हुई है.
वहीं टी-20 सीरीज का आखिरी आखिरी मुकाबला आज यानी 14 दिसंबर को होगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी. इस सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल को दी गई हैं.
इसके बाद 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और उसके लिए केएल राहुल (KL Rahul) को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मौका दिया गया है. हालांकि, इस दौरे पर केएल राहुल ओपनर नहीं बल्कि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर खुद को स्थापित करना चाहते हैं.
आईपीएल 2024 में भी केएल मिडिल ऑर्डर में करेंगे बल्लेबाजी
साउथ अफ्रीका दौरे पर केएल राहुल (KL Rahul) मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर खुद को स्थापित करने को कोशिश करने वाले हैं. इतना ही नहीं केएल राहुल के एक करीबी सुत्र ने बताया है कि आईपीएल 2024 में भी केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ओपनिंग नहीं बल्कि मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ सकते हैं.
हालांकि, केएल राहुल ने इसको लेकर अभी आधिकारिक तौर पर किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, अब देखना होगा कि क्या सच में केएल राहुल अब एक ओपनर के तौर पर नहीं बल्कि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर खुद को स्थापित करते हैं या नहीं. और अगर केएल राहुल ऐसे करते हैं तो इसमें कितना सफल साबित होते हैं ये भी देखने वाली बात है.
कुछ ऐसा है केएल राहुल का इंटरनेशनल करियर
केएल राहुल (KL Rahul) के इंटरनेशनल करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अब तक अपने करियर में भारत के लिए 47 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसके 81 पारियों में 33 की औसत से 2642 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने 7 शतक और 13 अर्धशतक बनाया है.
वनडे में केएल राहुल (KL Rahul) ने 72 मुकाबले खेले हैं जिसके 68 पारियों में उन्होंने 50 की औसत से 2743 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 7 शतक और 17 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में केएल राहुल ने 72 मुकाबले खेले हैं जिसके 68 मुकाबले खेले हैं जिसके 68 पारियों में 37 की औसत से 2265 रन बनाए हैं. जिसमें 2 शतक और 22 अर्धशतकीय पारी खेली है.
यह भी पढ़ें-IPL 2024 के ऑक्शन में आया ऋषभ पंत का भी नाम, अब सभी 10 फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए आपस में भिड़ेगी