Before IPL 2024, MS Dhoni got a big shock, 1 crore players were out of the tournament after becoming Corona positive

IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है जिसको सभी फ्रेंचाइजियां अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी हैं. आईपीएल 2024 से पहले हुए मिनी ऑक्शन के दौरान सभी टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदा था. इस बार ऑक्शन में कुल 333 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिसमें से केवल 72 खिलाड़ी ही सोल्ड हुए थे.

वहीं इसी बीच आईपीएल से पहले एमएस धोनी की टीम को बहुत बड़ा झटका लग गया है. दरअसल, 1 करोड़ी खिलाड़ी को कोरोना हो गया है और इसी वजह से वो खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.

डेवोन कॉनवे हुए कोरोना पॉजिटिव

भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इन दिनों न्यूजीलैंड दौर पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने गया है. हालांकि, इस सीरीज के दौरान न्यूजीलैंड के स्टार ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं जिसके वजह से उन्हें इस सीरीज के अगले मुकाबले से बाहर होना पड़ गया है.

दरअसल, 5 मैचों की इस सीरीज में अब तक कुल 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं और तीनों मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने जीत हासिल करते हुए इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है. हालांकि, इस सीरीज के बीच बुरी ख़बर ये है कि डेवोन कॉनवे चौथे मुकाबले में शामिल नहीं हो पाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर उसने हेल्थ में कोई सुधार नहीं आता है तो 5वें मुकाबले से भी बाहर हो सकते हैं.

CSK ने 1 करोड़ की कीमत देकर किया रिटेन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल शुरू होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स को भी बड़ा झटका लग गया है. दरअसल, डेवोन कॉनवे एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने आईपीएल में चेन्नई के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.

इसी वजह से इस साल चेन्नई ने उनको 1 करोड़ की कीमत देकर रिटेन किया था. हालांकि, आईपीएल शुरू होने से लगभग 2 महीने पहले ही उन्हें कोरोना हो गया है जिससे चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लग गया है और उनके फैंस उदास हो गए हैं.

यह भी पढ़ें-रिंकू सिंह कप्तान, शुभमन उपकप्तान, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki