Suresh Raina : आईपीएल 2024 (IPL 2024) का सीजन शुरू होने में अभी लगभग 3 हफ्ते का समय बाकि है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के लिए अभी 15 दिनों का ही शेड्यूल जारी किया गया है.
इसी बीच आईपीएल क्रिकेट के लीजेंडरी खिलाड़ियों में से एक सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आईपीएल 2024 के सीजन शुरू में होने से पहले ही इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने क्रिकेट से लिए संन्यास से यू-टर्न लेकर क्रिकेट फील्ड पर वापसी करने का फैसला कर लिया है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सुरेश रैना (Suresh Raina) ने CSK नहीं बल्कि इस टीम से खेलने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है.
लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी में खेलेंगे Suresh Raina
सुरेश रैना (Suresh Raina) ने साल 2021 में आखिरी बार आईपीएल क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेला था. साल 2022 के आईपीएल ऑक्शन में सुरेश रैना को किसी भी फ्रैंचाइज़ी ने अपने साथ नहीं जोड़ा था. जिसके बाद सुरेश रैना ने आईपीएल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन अभी 8 मार्च से सुरेश रैना (Suresh Raina) श्रीलंका में लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी के दूसरे सीजन में दिल्ली डेविल्स के लिए खेलने के साथ-साथ टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे.
ऐसे में भारतीय क्रिकेट समर्थक जिन्होंने लंबे समय से सुरेश रैना को क्रिकेट फील्ड पर डाइव करते हुए फील्डिंग और लंबे-लंबे छक्के लगाते हुए नहीं देखा है वो सुरेश रैना (Suresh Raina) को खेलते हुए देख सकते है.
श्रीलंका में होगा लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन
8 मार्च से 19 मार्च के बीच में श्रीलंका के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम जो कैंडी में मौजूद है वहां पर लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी का दूसरा सीजन खेला जाएगा. इस टी 20 लीग में सुरेश रैना (Suresh Raina) के अलावा भारतीय स्टार के रूप में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, प्रवीण तांबे, सौरभ तिवारी, नमन ओझा और रोबिन उथप्पा जैसे दिग्गज खिलाड़ी दिखाई देंगे. इस टी20 लीग में 7 टीमें हिस्सा ले रही है और लीग का फाइनल मुक़ाबला 19 मार्च को खेला जाएगा.
IPL के दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है सुरेश रैना का नाम
सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आईपीएल क्रिकेट में केवल 2 टीमों का प्रतिनिधित्व किया है. साल 2008 से लेकर साल 2015 तक सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था. जिसके बाद साल 2016 और 2017 गुजरात लायंस के लिए खेला था. जिसके बाद साल 2018 से लेकर साल 2021 तक रैना ने आईपीएल (IPL) क्रिकेट में वापिस से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का ही प्रतिनिधित्व किया था.
सुरेश रैना ने अपने आईपीएल करियर में 205 मुक़ाबले खेले है. इन 205 मुक़ाबलों में सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 32.51 की औसत और 136.76 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 5528 रन बनाए है. इस दौरान सुरेश रैना ने आईपीएल करियर में 39 अर्धशतकीय और 1 शतकीय पारी भी खेली है. सुरेश रैना (Suresh Raina) के आईपीएल क्रिकेट में किए गए इस शानदार प्रदर्शन के चलते ही सुरेश रैना की गिनती आईपीएल (IPL) इतिहास के दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में होती है.
यह भी पढ़ें: Suyash Sharma Biography: सुयश शर्मा की जीवनी, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, परिवार और कुछ रोचक तथ्य