Before IPL 2025, Preity Zinta took away the captaincy of Punjab from both Dhawan and Sam Curran! Now this veteran will be the new captain of the Punjabis

Preity Zinta: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, जिसका कारण खराब कप्तानी को माना जा सकता है। आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स में 14 में से सिर्फ पांच मुकाबले जीते थे, जिस वजह से वह अंक तालिका में 9वें स्थान पर रही थी।

ऐसे में काफी आसार हैं कि प्रीति जिंटा (Preity Zinta) शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और सैम कुरेन (Sam Curran) दोनों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं और अगले साल यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इस टीम की कमान एक ऐसे खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है, जोकि आईपीएल इतिहास का सबसे सफल कप्तान है।

धवन और कुरेन को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं Preity Zinta

Before IPL 2025, Preity Zinta took away the captaincy of Punjab from both Dhawan and Sam Curran! Now this veteran will be the new captain of the Punjabis

दरअसल, शिखर धवन और सैम कुरेन काफी लंबे अरसे से पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं और दोनों ही खिलाड़ियों ने अभी तक वैसा कमाल नहीं किया है, जिसके लिए प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने उन्हें टीम का हिस्सा बनाया था। ऐसे में काफी आसार हैं कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले वह दोनों खिलाड़ियों को रिलीज कर दें। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी दी जा सकती है।

रोहित शर्मा बन सकते हैं पंजाब के कप्तान

बता दें कि आईपीएल 2024 से आगाज से पहले ही उनकी टीम मुंबई इंडियंस में उन्हें कप्तानी से हटा दिया था, जिस वजह से वह बीते
आईपीएल के दौरान कहते सुनाई दिए थे कि वह अगले सीजन इस टीम की ओर से नहीं खेलेंगे। ऐसे में काफी आसार हैं कि वह मेगा ऑक्शन में दिखाई देंगे और उस ऑक्शन में पंजाब किंग्स उन पर बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल करके टीम की कमान सौंप सकती है। हालांकि जब तक प्रीति जिंटा (Preity Zinta) इस बारे में कुछ नहीं कहतीं कुछ भी अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल है।

कुछ ऐसा है रोहित शर्मा के कप्तानी का रिकॉर्ड

हिटमैन रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में शीर्ष पर आते हैं। उन्होंने साल 2013 में मुंबई की कमान संभाली थी और 2023 तक उसे पांच ट्रॉफी दिलाई थी। वह एकमात्र ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने मात्र 10 सालों में पांच ट्रॉफी जीतने का कारनामा किया है। ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर आईपीएल 2025 में हिटमैन किसके लिए खेलते दिखाई देते हैं और किस टीम की कप्तानी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें आयरलैंड के खिलाफ रोहित के साथ यशस्वी-कोहली नहीं बल्कि ये खूंखार बल्लेबाज करेगा ओपनिंग, लगाता लंबे-लंबे छक्के