Virat Kohli

Virat Kohli: आईपीएल इतिहास की सबसे दुर्भाग्यशाली टीमों में से एक आरसीबी एक भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। अब तक कुल 17 संस्करण का खेल हो चुका है। हर बार इस टीम को निराशा का ही सामना करना पड़ा है। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खेमे में हमेशा एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद रहे हैं।

इस टीम के सबसे स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) पहले सीजन से ही इस टीम का हिस्सा रहे हैं। हालांकि वो भी इस टीम को खिताब जिता पाने में असफल रहे हैं। अब ये टीम अगले सीजन में विराट के अलावा कई सारे धुरंधर खिलाड़ियों को रिलीज करने वाली है। आइए विस्तार से जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

आरसीबी Virat Kohli को करेगी रिलीज

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) के आईपीएल 2024 के प्रदर्शन पर नजर डालें तो दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 15 मुकाबलों में 61.75 की औसत से 741 रन ठोके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 154.70 का रहा। इस सीजन विराट के बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले।

हालांकि उनकी इन पारियों के बावजूद आरसीबी (RCB) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। कोहली की कई पारियां टीम के लिए हार का सबब बनी। उनके स्ट्राइक रेट को लेकर भी काफी सवाल उठाए गए। वहीं अब सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार ये फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 से पहले उन्हें रिलीज कर देगी।

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

इन धुरंधर खिलाड़ियों की होगी छुट्टी

आरसीबी (RCB) अगले सीजन में बदली-बदली नजर आने वाली है। दरअसल टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला किया है, कि वह मेगा ऑक्शन के दौरान नए-नए प्लेयर्स की एंट्री करवाएंगे। इसका मतलब है कि पिछले सीजन तक इस टीम का हिस्सा रहे कई सारे धुरंधर क्रिकेटरों की टीम से छुट्टी होने वाली है। इनमें ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, लॉकी फ्रग्युसन, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, टॉम करन, रीस टॉपले शामिल हैं।

ये तीन खिलाड़ी किए जाएंगे रिटेन

आईपीएल 2025 से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी को छूट होगी, कि वह नियमों के तहत अपने तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। इसमें विस्फोटक बल्लेबाज विल जैक्स के अलावा रजत पाटीदार और विजय कुमार विषक शामिल होंगे। इसके अलावा यह फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन के दौरान नए सिरे से टीम बनाने को देखेगी।

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण से पूर्व मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। इस नीलामी में देश-दुनिया के कई सारे धुरंधर खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। बता दें कि इस साल के आखिर में इसका आयोजन किया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले फिर बढ़ी रोहित शर्मा की टेंशन, ट्रॉफी जिताने वाला खिलाड़ी बुरी तरह चोटिल, फाइनल खेलना भी मुश्किल