Posted inक्रिकेट (Cricket)

बिग ब्रेकिंग: कानपुर टेस्ट से पहले 35 साल के खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, बोला ‘मैं अभी कभी नहीं खेलूँगा…’

Kanpur Test

Kanpur Test: तमाम क्रिकेट फैंस की नजरें इस समय भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज पर है। पहला मुकाबला भारतीय टीम ने बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया था। वहीं 27 सितंबर से दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।

कानपुर टेस्ट (Kanpur Test) से पहले हालांकि टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल एक 35 वर्षीय सीनियर क्रिकेटर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं आखिर हम किस प्लेयर की बात कर रहे हैं।

सीनियर क्रिकेटर ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

Alasdair Evans

दरअसल हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं, वह स्कॉटलैंड से आते हैं। उनका नाम एलस्डर एवंस (Alasdair Evans) है। उन्होंने 35 वर्ष की उम्र में संन्यास का फैसला लिया है। बता दें कि इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपनी टीम की ओर से 42 वनडे और 35 टी20 मुकाबले खेले। वनडे में उनके नाम 58 विकेट व टी20 में 41 विकेट दर्ज है।

यहां देखें ट्वीट:

अपने संन्यास को लेकर कही ये बात

“मुझे याद है कि जब मैंने एबरडीन में पदार्पण किया था। एक रात मुझे मुख्य कोच पीट स्टीन्डल के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल होने के लिए फोन आया क्योंकि टीम में बहुत सारी चोटें थीं,”

“मैंने कभी नहीं सोचा था कि बड़ा होकर मैं एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनूंगा, इसलिए जब पहली कॉल आई, तो मैंने सोचा कि यह एक मजाक था! फिर खेल से एक दिन पहले रिची बेरिंगटन ने अपना टखना घुमाया, और वह मैं खेल रहा था। यह मेरे लिए सबसे अच्छा तरीका था – इसके बारे में सोचने का समय नहीं था, मैं बस बाहर जा सकता था और इसका आनंद लेने की कोशिश कर सकता था। यह पूरी तरह बवंडर था।

“ऐसी महान टीम का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है जिसने स्कॉटलैंड में खेल को आगे बढ़ाने में मदद की है, ऐसे स्तर पर जहां विश्व कप में जाना आदर्श है। टीम को अब इन आयोजनों में प्रतिस्पर्धा करते और गेम जीतते हुए देखना मुझे अविश्वसनीय रूप से गौरवान्वित करता है, क्योंकि हमने उम्मीदों का स्तर बढ़ा दिया है। इतने वर्षों तक खिलाड़ियों के उस मुख्य समूह के साथ जुड़े रहना वास्तव में मेरे जीवन का एक विशेष समय रहा है, और मैं इसका हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूँ।

 

यह भी पढ़ें: 16 चौके-10 छक्के…ट्रेविस हेड से भी खतरनाक निकला ये कंगारू बल्लेबाज, टी20 को बनाया टी10, इस टीम के खिलाफ खेली 172 रन की पारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!