lungi ngidi ruled out of sa vs ind series

SA vs IND: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला कल (12 दिसंबर) खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं। एक ओर टीम इंडिया (Team India) की कोशिश अफ्रीका में अपना परचम लहराने पर है। तो वहीं दूसरी और साउथ अफ्रीकी टीम की निगाहें भारत को हराकर वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने पर है।

मगर उससे पहले टीम को काफी बड़ा झटका लगा है, क्योंकि टीम के स्टार खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं। जिसके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है। तो आइए उस खिलाडी के बारे में जानते हैं, जो पुरे अफ्रीकी टी20 सीरीज से बाहर हो गया है।

Advertisment
Advertisment

दूसरे टी20 से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका!

SA vs IND

दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाना था, जोकि बारिश की वजह से रद्द हो गया था। और अब दोनों टीमों ने दूसरे टी20 मुकाबले की तैयारी शुरू कर दी है। जोकि सेंट जॉर्ज पार्क में 12 दिसंबर को खेला जाएगा। मगर उस मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीकी टीम को काफी बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनकी टीम के स्टार तेज गेंदबाज लुंगी नगिडी (Lungi Ngidi) चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं।

चोटिल होकर सीरीज से बाहर हुए लुंगी नगिडी

बता दें कि लुंगी नगिडी को भारत-अफ्रीका सीरीज से पहले ही पैरों में मोच आ गई थी। जिस वजह से वह टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। जिसके चलते मैनेजमेन्ट ने उनकी जगह लेफ्ट आर्म पेसर ब्यूरन हेंड्रिक्स (Beuran Hendricks) को टीम में शामिल किया है, जोकि अब दूसरे टी20 मैच में अपनी गेंदबाजी का दम दिखाते नजर आएंगे।

ब्यूरन हेंड्रिक्स को किया गया है टीम में शामिल

साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी नगिडी के बाहर होने की वजह से क्रिकेट साउथ अफ्रीका (South Africa) ने ब्यूरन हेंड्रिक्स को टीम में शामिल किया है, जिनकी उम्र 33 साल है। हालांकि ब्यूरन ने साउथ अफ्रीका की ओर से ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं। ब्यूरन के नाम अब तक कुल 1 टेस्ट, 8 वनडे और 19 टी20 खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिसमें उन्होंने टेस्ट में 6, वनडे में 5 और टी20 में 25 विकेट चटकाए हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: हार्दिक कप्तान, तो 5 नए नवेले खिलाड़ियों का डेब्यू, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई खतरनाक टीम इंडिया