Dinesh Karthik can announce his retirement soon

India vs Afghanistan T20 Series: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) को 11 जनवरी से अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने काफी पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था। जिस टीम में कई स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है। जिनमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है।

वहीं कई खिलाड़ियों को टीम में मौका नहीं मिला है। जिनमें में से एक 38 वर्षीय खिलाड़ी ने अब संन्यास का मन बना लिया है, जिसके बाद वह सिर्फ आईपीएल में ही खेलता दिखाई देगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है, जिसने अफगानिस्तान टी20 सीरीज (Afghanistan T20 Series) से पहले ही संन्यास का मन बना लिया है।

Advertisment
Advertisment

Afghanistan टी20 सीरीज से पहले ही इस खिलाड़ी ने बनाया संन्यास लेने का मन!

Dinesh Karthik can announce his retirement soon

दरअसल, टीम इंडिया को हिटमैन की अगुवाई में आज (11 जनवरी) से अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए सारी तैयारियां हो गई है। भारत-अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) का पहला टी20 मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली में खेला जाना है। लेकिन उस मुकाबले से पहले ही फैंस के लिए काफी बुरी खबर सामने आई है। जिसमें बताया जा रहा है कि भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला कर लिया है।

दिनेश कार्तिक ने किया संन्यास का फैसला!

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अफगानिस्तान टी20 सीरीज (Afghanistan T20 Series) के लिए टीम के ऐलान के बाद ही संन्यास का मन बना लिया था और अब जब हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भी यह इशारा कर दिया है कि जो खिलाड़ी लगातार टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्हीं खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेलने का मौका मिलेगा।

ऐसे में कार्तिक का टीम में वापसी करने का सपना टूट गया है। जिस वजह से अब उन्होंने संन्यास का मन बना लिया है। हालांकि आधिकारिक अपडेट नहीं आने की वजह से किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।

Advertisment
Advertisment

सच में कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

मगर एक्सपर्ट्स की मानें तो उनका संन्यास का ऐलान करना तय है, चूकिं उन्होंने भारत की ओर से अपना अंतिम मैच साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था। ऐसे में इतने लम्बे अरसे से टीम से बाहर रहने के बाद टीम में वापसी पूरी तरह से नामुमकिन है जिस वजह से वह कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। लेकिन वह अभी काफी समय तक आईपीएल (IPL) खेलते दिखाई देंगे। इसमें कोई दोराय नहीं है।

यह भी पढ़े: Ramandeep Singh Biography: रमनदीप सिंह की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य