Ishan Kishan

Ishan Kishan: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी वापसी की राहें तलाश रहे हैं। दरअसल बीसीसीआई व चयनकर्ताओं के साथ विवाद के चलते ये होनहार खिलाड़ी आज भारतीय टीम से बाहर चल रहा है।

हालांकि ईशान (Ishan Kishan) डोमेस्टिक क्रिकेट में जमकर पसीना बहा रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। ईशान टीम में लौट आए हैं। साथ ही उन्होंने शानदार फिफ्टी ठोककर अपनी दावेदारी भी पेश कर दी है। आइए विस्तार से पूरी बात इस आर्टिकल में जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Ishan Kishan की पेशेवर क्रिकेट में वापसी

Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के बाद सीधे आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आए थे। वहीं पिछले दिनों ये 26 वर्षीय क्रिकेटर बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड की कप्तानी कर रहे थे। इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में बाएं हाथ के बैटर ने शानदार शतक ठोका था।

इसकी बदौलत दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में बिहार के इस खिलाड़ी को चयनकर्ताओं ने इंडिया सी का हिस्सा बनाया। हालांकि पहले राउंड के मैच से ईशान किशन ने अपना नाम वापस ले लिया। बीसीसीआई (BCCI) ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट के जरिए बताया था कि वह इंजरी से जूझ रहे हैं। टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में ईशान टीम में लौट आए हैं। इंडिया बी के खिलाफ मैच में इस खिलाड़ी ने आर्यन जुयाल को अंतिम-11 में रिप्लेस किया है।

फिफ्टी ठोककर पेश की अपनी दावेदारी

दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के दूसरे राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसके तहत इंडिया सी का सामना इंडिया बी के साथ हुआ है। इंडिया के कप्तान अभिमन्यू ईश्वरण ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी इंडिया सी को हालांकि शुरुआत में झटका लगा, जब कप्तान और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ इंजरी के चलते रिटार्यड होकर पवेलियन लौट गए।

Advertisment
Advertisment

हालांकि उनकी ओर से साईं सुदर्शन (43) और रजत पाटीदार (40) ने कुछ उपयोगी पारियां खेली। वहीं इनके बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बेहतरीन बल्लेबाजी का परिचय दिया। समाचार लिखे जाने तक वह 70 रन बनाकर नाबाद थे और अपने शतक की ओर अग्रसर नजर रहे हैं। इंडिया सी ने 2 विकेट खोकर 204 रन बना लिए थे।

 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4….. 418 मिनट बल्लेबाजी कर ईशान किशन ने गेंदबाजों को रुलाया, चौके-छक्कों की झड़ी लगाते हुए खेली ऐतिहासिक पारी