before-the-final-of-asia-cup-the-team-got-a-shock-of-440-volts-the-most-dangerous-player-got-injured-and-was-out

पाकिस्तान टीम इस समय एशिया कप 2023 ( Asia Cup 2023) में अपने सुपर 4 के मुकाबले खेल रही है. पाकिस्तान टीम ने एशिया कप टूर्नामेंट में अपने पहले दो सुपर 4 स्टेज के मुकाबले खेल लिए है. जिसमें एक हार और एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर मौजूद है.

पाकिस्तान टीम अपना आखिरी सुपर 4 स्टेज का मुक़ाबला 14 सितम्बर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. अगर पाकिस्तान टीम यह मुक़ाबला जीतेगी तो एशिया कप 2023 के फाइनल में उनकी जगह तय हो पाएगी. इसी बीच पाकिस्तान टीम को एक बड़ा झटका लग गया है और उनकी टीम का घातक तेज गेंदबाज़ एशिया कप से बाहर हो गया है.

नसीम शाह हुए एशिया कप से बाहर

पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज़ नसीम शाह एशिया कप टूर्नामेंट से अपने कंधे की चोट के कारण बहार हो गए है. नसीम शाह को यह चोट इंडिया के विरुद्ध हुए सुपर 4 मुक़ाबले के दौरान लगी थी. जिसके चलते नसीम शाह इस मुक़ाबले में बल्लेबाज़ी करने भी नहीं आए थे. मुक़ाबले के बाद पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने उनके ऊपर हेल्थ अपडेट दी थी लेकिन हाल ही में मीडिया रेपोर्ट्स यह आ रही है कि नसीम शाह को एशिया कप से बाहर कर दिया गया है.

ज़मान खान को मिली है एशिया कप टीम में जगह

नसीम शाह के चोटिल होने के बाद पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने पाकिस्तान टीम के उभरते हुए तेज गेंदबाज़ जमन खान को श्रीलंका में टीम के साथ जुड़ने के कहा है. ज़मान खान ने अब तक पाकिस्तान टीम के 6 टी20 मुक़ाबले खेले है. इन 6 टी20 मुक़ाबलों में ज़मान खान ने 4 विकेट हासिल किए है. अभी तक ज़मान खान ने पाकिस्तान टीम की तरफ से एक भी वनडे मुक़ाबला नहीं खेला है.

शाहनवाज़ दहानी को भी बुलाया गया है श्रीलंका

पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज़ हारिस रऊफ भी टीम इंडिया के खिलाफ सुपर 4 मुक़ाबला खेलते हुए चोटिल हो गए थे. जब टीम इंडिया और पाकिस्तान का मुक़ाबला रिज़र्व डे पर चला गया था तो हारिस रउफ मैदान पर नहीं उतरे थे. इसी समस्या को देखते हुए पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने शाहनवाज़ दहानी को भी बैकअप के तौर पर श्रीलंका में बुलाया है.

Also Read: वर्ल्ड कप से पहले भारत-पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला, पाक दौरे पर जाने को राजी हुई टीम इंडिया!