before-the-ind-vs-afg-match-icc-took-strict-action-against-this-player-imposed-a-heavy-fine-on-the-teams-fast-bowler

IND vs AFG: भारत और अफ़ग़ानिस्तान सुपर 8 में 20 जून को भिड़ने वाले हैं। ये मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है क्योंकि दोनों ही टीमें इस मैचों जीतने की कोशिश करेंगी। मैच की शुरुआत रात 8 बजे से होगी लेकिन इसी बीच एक बुरी खबर सामने आई है। खबर अच्छी नहीं है और एक तेज गेंदबाज से जुड़ी हुई है, जिसपर ICC ने कड़ा एक्शन लिया है और उसपर भारी भरकम जुर्माना लगा दिया है। आइये जानते हैं, ICC ने किसे इतनी बड़ी सजा और क्यों दी है?

ICC ने इस खिलाड़ी पर लिया कड़ा एक्शन!

कल 20 जून को भारत और अफ़ग़ानिस्तान (IND vs AFG) के बीच सुपर 8 का मैच होने वाला है लेकिन इसी बीच ICC ने एक खिलाड़ी पर कड़ा एक्शन लिया है। इस खिलाड़ी को ICC ने आचार सहिंता का उल्लंघन का दोषी पाया है और यही कारण है कि बोर्ड ने इसपर कड़ा एक्शन लिया है।

ये खिलाड़ी टीम इंडिया से ताल्लुकात नहीं रखता है बल्कि ये बांग्लादेशी खिलाड़ी है। इनका नाम तंजीम हसन शाकिब है, जिन्हें ICC ने एक मामले में दोषी पाया है। तंजीम हसन शाकिब 21 साल के हैं और बांग्लादेश के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। ऐसे में इनपर एक्शन लिया जाना, टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है।

क्यों ICC ने लिया एक्शन?

दरअसल, हुआ ये था कि नेपाल के खिलाफ बांग्लादेश ने लीग स्टेज का आखिरी मैच खेला था जहाँ बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तंजीम हसन शाकिब ने एक शर्मनाक हरकत कर दी। उन्होंने अपने ओवर के दौरान नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल से बदतमीजी कर दी। गेंद फेंकने के बाद वो लगातार गुस्से से रोहित की तरफ देखे जा रहे थे।

इसके बाद आक्रमक अंदाज में उन्होंने रोहित के शरीर को छूने की कोशिश भी की। मामला जब हद से आगे बढ़ा और हाथापाई की नौबत आने ही वाली थी कि बीच में खिलाड़ी और अंपायर आ गए, नहीं तो मसला कुछ और ही हो जाता। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तंजीम हसन शाकिब रोहित से भिड़ने की पूरी तैयारी करके आए थे। इसके बाद ICC ने इस गेंदबाज पर कड़ा एक्शन लिया और आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन करने के जुर्म में मैच फीस का 15 फीसद जुर्माना लगया। साथ ही इस गेंदबाज को डिमेरिट अंक भी दिया।

तंजीम हसन शाकिब ने कबूली गलती

गौरतलब है कि तंजीम हसन शाकिब ने अपनी गलती मान ली है। यही कारण ही कि उनपर सिर्फ जुर्माना लगाया गया है। वहीं, बांग्लादेश की टीम सुपर 8 में जा चुकी है जबकि नेपाल एलिमिनेट हो चुकी है। बता दें कि बांग्लादेश अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 जून को ही खेलने वाली है। ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह के 6 बजे से शुरू होगा।

ये भी पढें: सुपर 8 मुकाबले से पहले ऋषभ पंत के ऊपर टुटा दुखों का पहाड़! अचानक प्रभसिमरन सिंह ने किया रिप्लेस