Before the IND vs PAK match, India got a big blow, this veteran player publicly announced his retirement.

IND vs PAK: 9 जून, जिसका इतंजार हर किसी को है। लोगों को जितना इंतजार 4 जून का था, ठीक वैसा ही 9 जून को लेकर हैं क्योंकि इसी दिन अमेरिका में भारत और पाकिस्तान की टक्कर होने वाली है। टक्कर बोले तो खेल के मैदान पर। ऐसे जंग वाली कोई बात नहीं है।

बात जब-जब भारत और पाकिस्तान की हो, तो लोगों के जज़्बात सामने आ ही जाते हैं, फिर चाहे वो भारत के लोगों के जज़्बात हों या पाकिस्तान के लोगों के जज़्बात हों। अब इसी भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले से पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है। खबर ये है कि एक दिग्गज क्रिकेटर ने अचानक ही संन्यास का ऐलान कर दिया है। आइये जानते हैं, कौन है वो क्रिकेटर ?

Advertisment
Advertisment

IND vs PAK मैच से पहले दिग्गज क्रिकेटर का संन्यास

3 जून को करीब दिन के ये 3 बजे की घटना है। X हैंडल जिसे पूर्व में ट्विटर के नाम से जाना जाता है। अचानक एक दिग्गज क्रिकेटर ट्वीट करता है और उसमे लिखता है कि फैंस के प्यार और सपोर्ट का धन्यवाद। 15:00 के बाद से मुझे रिटार्ड मान लिया जाए। ये कुछ ऐसा ही था, जैसा साल 2020 में महेंद्र सिंह धोनी ने किया था। दिग्गज क्रिकेटर ने धोनी की याद एकदम से दिला दी।

ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि धोनी के शागिर्द और CSK की तरफ से खेल चुके केदार जाधव (Kedar Jadhav) हैं। जी हाँ, जाधव ने एक ट्वीट से अपने चाहने वालों की आँखे नम कर दी। इधर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला होना है लेकिन उससे पहले ही केदार जाधव ने संन्यास ले लिया।

लंबे समय से टीम इंडिया से चल रहे थे बाहर

गौरतलब है कि धोनी के शागिर्द केदार जाधव (Kedar Jadhav) की टीम इंडिया से छुट्टी उसी समय हो गई थी, जब धोनी ने अपना आखिरी मैच खेल लिया था। कोहली की कप्तानी में उन्हें 2019 के बाद कुछ खास मौके तब नहीं मिले जब 2019 में टीम इंडिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से बाहर हुई थी। धोनी विकेट के पीछे से केदार को समझाते रहते थे, जिसका नतीजा था कि वो विकेट निकाल लेते थे।

वहीं, धोनी के हटने के बाद उनके प्रदर्शन में गिरावट दिखी और नतीजा ये हुआ कि 8 फ़रवरी 2020 के बाद उन्हें मौका नहीं दिया गया। अपने आखिरी वनडे मैच में वो 9 रन बना सके थे। वहीं, उन्होंने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 मैच खेला था। इसके साथ ही पिछले साथ IPL में उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री RCB में हुई थी लेकिन 2024 की नीलामी में वो अनसोल्ड रहे थे।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा रहा है केदार जाधव का करियर

आपको बता दें कि केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने भारत के लिए 2014 में वनडे डेब्यू, तो 2015 में टी20 डेब्यू किया था। टेस्ट में उन्हें कभी आजमाया ही नहीं गया। अपने इस छोटे से करियर में उन्होंने 73 वनडे की 52 पारियों में 2 शतक की मदद से 1389 रन बनाए, जिसमे 27 विकेट भी शामिल थे। वहीं, टी20 में इस स्टार बल्लेबाज ने 9 मैचों की 6 पारियों में 1 अर्धशतक की मदद से कुल 122 रन बनाए।

ये भी पढें: कोहली-सिराज दोनों RCB से रिलीज! इन 7 बड़े खिलाड़ियों को भी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने निकाला बाहर