before-the-ind-vs-pak-match-the-team-got-a-big-blow-after-rohit-pant-now-this-veteran-cricketer-also-became-a-superhit

IND vs PAK: 9 को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक ऐतिहासिक मैच खेला जाना है और ये मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होना है। ये इकलौता ऐसा मैच है जिसका इंतजार फैंस तो करते ही हैं, साथ ही साथ ब्रॉडकास्टर भी इसका काफी इंतजार करते हैं। वजह है टीआरपी जो मिलती है, टीआरपी से विज्ञापन मिलता है और फिर शुरू हो जाती है पैसे की छपाई। इसमें दोनों देशों बोर्ड के साथ ICC की भी मिली भगत होती है क्योंकि वो कहते हैं, ‘बकरा कटेगा तो सभी में बंटेगा’।

पूरी बात ये है कि पैसा सबमे बंटता ही है। खैर, अब इसी बीच एक चिंता वाली बात भी कर लेते हैं। ये चिंता की बात रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को लेकर है, जो आयरलैंड के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे लेकिन अब एक खबर ये भी आ रही है कि एक दिग्गज गेंदबाज भी चोटिल हो गया है। आइये जानते हैं, कौन है वो खिलाड़ी?

Advertisment
Advertisment

IND vs PAK मैच से पहले ये क्रिकेटर भी चोटिल

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मुकाबले को शुरू होने में अभी दो दिन का समय है और फैंस के भीतर इसको लेकर अभी से उत्साह है। सब रविवार का इंतजार कर रहे हैं कि कब रात के 8 बजे हाई वोल्टेज मैच देखने को मिलेगा। हालांकि, कल रोहित शर्मा रिटार्ड हर्ट होकर वापस चले गए थे क्योंकि उन्हें हाथ पर गेंद लगी थी, जिसके बाद उन्हें बांह में दर्द शुरू हो गया था। फिर उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था जबकि आयरलैंड के खिलाफ भी ऋषभ पंत को भी गंद लगी थी लेकिन उन्होंने बैटिंग लेकिन उनकी चोट कैसी है? ये अब तक पुष्टि नहीं हो पाई ही।

हालांकि, रोहित ने खुद को लेकर ये जरूर कहा कि वो ठीक हैं लेकिन आने वाले दो दिनों में क्या अपडेट आएगी, ये देखने वाली बात होगी। वहीं, इसी बीच भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया खेमे से बुरी खबर आई है और ये मिचेल स्टार्क को लेकर है, जिनके चोटिल होने की बात सामने आई है। अगर ऐसा है, तो ये इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले कंगारू टीम के लिए बुरी खबर है।

मिचेल स्टार्क हुए चोटिल!

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच मैच खेला गया जहाँ कंगारू टीम ने 39 रन से जीत हासिल की। हालांकि, इसी मैच में मिचेल स्टार्क के चोटिल होने की संभावना सामने आई। हुआ ये कि जब स्टार्क ने 14 वें ओवर की पहली गेंद फेंकी, तो उन्हें चोट की समस्या दिखी।

उन्होंने अपनी पिंडली पकड़ी, जिससे तुरंत चिंता बढ़ गई। ये घटना उस समय घटी, जब ओमान को जीत के लिए 96 रन चाहिए थे। फिर मैदान पर फिजियोथेरेपिस्ट आए और इसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए। उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी की और 2 विकेट भी चटकाए।

Advertisment
Advertisment

IPL 2024 में चमके मिचेल स्टार्क

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में मिचेल स्टार्क चमक गए। उन्हें केकेआर ने 24.75 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। ये सीजन उनके लिए बेहतरीन रहा। कोलकाता की तरफ से उन्होंने कुल 14 मुकाबले खेले और इस दौरान उन्होंने कुल 17 विकेट अपने नाम किये। फ़ाइनल में केकेआर को जीत दिलाने में उनका योगदान अहम था। स्टार्क ने फ़ाइनल में 2 अहम् विकेट चटकाए थे। उन्होंने अभिषेक और त्रिपाठी का विकेट निकाला था।

ये भी पढें: 22वें नंबर की टीम युगांडा ने टी20 वर्ल्ड कप में किया बड़ा उलटफेर, इस खतनाक टीम को 7 विकेट से हराया